ये 5 चीजें जिनको भूलकर भी न करें किसी से शेयर, वरना हो सकता है नुकसान

अक्सर माता-पिता बचपन से ही बच्चों को ये आदत डालते हैं कि हमेशा उन्हें एक- दूसरे के साथ अपनी चीजें शेयर करनी चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कई बार एक दूसरे के साथ चीजें शेयर करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।
पढ़े कैसे…
चप्पल/ स्लीपर
अक्सर घर आएं मेहमानों को आप सभी अपना बाथरूम यूज करने या घर में इधर-उधर जाने के लिए अपनी चप्पलें दे देते होंगे लेकिन ऐसा करना आपके पैरों की सेहत के लिए ठीक नहीं है। आप शायद ही जानतें हो कि ऐसा करने से आपके पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है।
लिपस्टिक
महिलाएं अक्सर एक दूसरे के साथ लिपस्टिक शेयर करती देखी जाती हैं लेकिन ऐसा करना आपके होंठों के लिए नुकसान देह हो सकता है। अनजानें में ही सही पर लिपस्टिक के जरिए आप कई तरह के दादों को निमंत्रण दे सकते हैं।