ये है आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार की कमाई, नहीं रहा कुछ खास COLLECTION

दिवाली पर रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर इस फिल्म ने पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की है.ये है आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार की कमाई, नहीं रहा कुछ खास COLLECTION

फिल्म ट्रेड एनिलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर सीक्रेट सुपरस्टार के ओपनिंग डे की कलेक्शन रिपोर्ट शेयर की है. इस ट्वीट के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म ने देशभर में 4.80 करोड़ रुपये कमाए है, इस आंकड़े में शुक्रवार को इजाफा देखा जा सकता है.’

 Follow

taran adarsh 

@taran_adarsh

 

#SecretSuperstar Thu ₹ 4.80 cr. India biz… Biz should grow today [Fri].

 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली लड़की इंसिया (जायरा वसीम) की है. वह एक सिंगर बनना चाहती है. इंसिया के सपने पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा उसके पापा फारुख (राज अर्जुन) हैं. वो अपने पिता के डर से कभी अपने सपने के बारे में बात नहीं कर पाती, लेकिन इंसिया की मां नजमा (मेहर विज) अपनी बेटी के सपने को पूरा करवाना चाहती है. इंसिया अपने सपने पूरा करने के लिए मुंबई जाना चाहती है. इसी बीच उसकी मुलाकात स्ट्रगलिंग म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति कुमार (आमिर खान) से होती है. शक्ति की एंट्री के बाद कहानी में बहुत सारे मोड़ आते हैं.

इसे भी देखें:- BIG BOSS11 के लिए ढिंचैक पूजा ने गाया ये पहला गाना, तो salman ने दी ये धमकी: विडियो

 फिल्म में जायरा वसीम के किरदार को क्रि‍टिक्स की खूब सराहना मिली है. आम लड़की से ऑनलाइन सेंसेशन बनने वाली सिंगर के किरदार में जायरा की अदायगी को नैचुरल और एंटरटेनिंग बताया जा रहा है. पहले ही दिन फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों की सराहना बटोरने में कामयाब रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन से है. गोलमाल अगेन को भी क्रिटिक्स सुपरहिट और बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं.

सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ है. इसे 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. अब देखना है ये फिल्म वीकेंड में कितनी कमाई कर पाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button