अयोध्या में कभी नहीं दिखा ऐसा नजारा, मुस्लिम बोले-राम से रोजगार बढ़ेगा
अयोध्या. राम की नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का त्योहार खास तरीके से मनाया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर राम नाईक के साथ कई मिनिस्टर्स भी मौजूद रहे। दीपोत्सव में शामिल होने के लिए इस बार कई जिलों से ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी पहुंचे। अयोध्या के लोगों और दीपोत्सव में शामिल होने आए देश-विदेश के लोगों से बातचीत की। इस पर उन्होंने कहा, ”50 सालों में राम की पैडी पर ऐसा नजारा कभी नहीं देखा। पंचकोसी की परिक्रमा में 5 से 10 लाख लोग जुटते हैं, लेकिन जितनी भीड़ घाट पर एक साथ आज दिखी, उतनी कभी नहीं दिखी।”
सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी…
-उन्नाव से आए राम तीरथ ने बताया, ”मैं हर साल छोटी दिवाली अयोध्या में ही मनाता हूं। लेकिन इस बार जो नजारा यहां देखा, कभी नहीं देखा था।”
-अयोध्या में नयाघाट से राम की पैडी और राम कथा पार्क तक योगी सरकार ने रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लगभग 4 किमी एरिया को लाइटिंग से सजा गया है।
-मुख्य प्रोग्राम भले ही शाम 4 बजे के बाद शुरू होना था, लेकिन भीड़ सुबह से ही इकठ्ठा होना शुरू हो गई थी।
-शाम 4 बजे तक लगभग सवा लाख की भीड़ घाट और राम कथा पार्क तक पहुंच चुकी थी। वृंदावन से अपने साथियों के साथ आए साधू हरिओम पाण्डेय ने बताया, ”हम 15 लोग यहां आए हैं, लेकिन घाटों की स्थिति अब एकदम बदल गई है। अब इसके दिन बहुरने के आ गए हैं।”
-शाम 4 बजे तक लगभग सवा लाख की भीड़ घाट और राम कथा पार्क तक पहुंच चुकी थी। वृंदावन से अपने साथियों के साथ आए साधू हरिओम पाण्डेय ने बताया, ”हम 15 लोग यहां आए हैं, लेकिन घाटों की स्थिति अब एकदम बदल गई है। अब इसके दिन बहुरने के आ गए हैं।”
डेढ़ हफ्ते पहले तक गंदगी से पटा था घाट
-अयोध्या के स्थायी निवासी पंकज बताते हैं कि करीब डेढ़ हफ्ते पहले तक यही घाट गंगगी से पटा था, लेकिन अब इसकी तस्वीर पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही है।
-घाट पर सुबह से ही पुलिस वालों के साथ-साथ लोगों की भीड़ लगी थी। सभी अपने हिसाब से घाट का जायजा ले रहे थे।
-वहीं, घाट पर रहने और सोने वाली लक्ष्मी कहती हैं कि यह सही है कि पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है, लेकिन नदी में गिर रहे नालों को बंद करवा देते तो यह सफाई बरकरार रहती। अब देखना होगा यह सफाई कितने दिनों ताक बरकरार रहती है।
-घाट पर सुबह से ही पुलिस वालों के साथ-साथ लोगों की भीड़ लगी थी। सभी अपने हिसाब से घाट का जायजा ले रहे थे।
-वहीं, घाट पर रहने और सोने वाली लक्ष्मी कहती हैं कि यह सही है कि पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है, लेकिन नदी में गिर रहे नालों को बंद करवा देते तो यह सफाई बरकरार रहती। अब देखना होगा यह सफाई कितने दिनों ताक बरकरार रहती है।
विदेशी सैलानी बोले- मजा आ गया
-फ्रांस से आई मैथी अपने दोस्त के साथ आई थी। उन्होंने बताया, ”मुझे नहीं मालूम था कि अयोध्या में ऐसा कोई इवेंट होना है, लेकिन जिस तरह की सजावट है उससे अयोध्या आना सार्थक हो गया, मजा आ गया। अभी मैं अपने दोस्त के साथ वाराणसी जाने वाली हूं।”
-वहीं, मैथी की दोस्त शुभ्रा ने बताया, मैथी को अयोध्या आना एक को-इंसिडेंट था, लेकिन उसे यह देख कर अच्छा लगा।
-वहीं, मैथी की दोस्त शुभ्रा ने बताया, मैथी को अयोध्या आना एक को-इंसिडेंट था, लेकिन उसे यह देख कर अच्छा लगा।
योगी की पहल बढ़िया है
-सरयू घाट पहुंचे योगेश कहते हैं कि अयोध्या के लिए यह सीएम योगी की पहल अच्छी है। अयोध्या राम की वजह से जानी जाती है, लेकिन जिस तरह से अयोध्या नगरी को होना चाहिए, वैसा नहीं हुआ है।
-वहीं, फैजाबाद से आए जीत राम ने कहा, ऐसा कभी नहीं हुआ कि दीपावली के मौके पर विशेष रूप से अयोध्या आया जाए, लेकिन आज ऐसा हुआ मेरी पूरी फैमिली यहां पहुंची है।
-वहीं, फैजाबाद से आए जीत राम ने कहा, ऐसा कभी नहीं हुआ कि दीपावली के मौके पर विशेष रूप से अयोध्या आया जाए, लेकिन आज ऐसा हुआ मेरी पूरी फैमिली यहां पहुंची है।
मुस्लिमों में भी दिखा जोश, बोले-राम से बढ़ेगा रोजगार
-राम के पोस्टर्स भेज कर घर का खर्च चलाने वाले मो. शाह आलम ने बताया, अयोध्या में 3 मेला लगते हैं जिससे हमारा व्यापार बढ़ता है। राम से ही हमारा रोजगार है। अगर राम मंदिर बनता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि कम से कम इसी वजह से हमारा रोजगार बढ़ेगा।
-वहीं, जुबेर कहते हैं कि अगर अयोध्या को टूरिज्म के लिए बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है तो बढ़िया है। लेकिन अगर राजनीति की जा रही है तो अयोध्या को राजनीति की आदत पड़ चुकी है।
-वहीं, जुबेर कहते हैं कि अगर अयोध्या को टूरिज्म के लिए बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है तो बढ़िया है। लेकिन अगर राजनीति की जा रही है तो अयोध्या को राजनीति की आदत पड़ चुकी है।
-बता दें, सरयू घाट पर करीब 14 हजार लीटर तिल के तेल से 1.87 लाख दीप जलाए गए। एक साथ इतने दीप जलने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हो गया है।
इसे भी देखें:- मात्र 200 रुपए में लड़कों को फंसाकर अकेले में ले जाती थी ये लड़की, और फिर एक दिन…
2019 का माहौल बन गया है
-अयोध्या के लालबाग के रहने वाले विजय मिश्रा ने बताया, कुछ भी हो योगी आदित्यनाथ ने इस इवेंट के जरिये 2019 का माहौल बना दिया है। वहीं, उनके साथ आए राजीव कहते हैं कि 2019 का माहौल नहीं, बल्कि गुजरात चुनाव का माहौल बनाया गया है। राम मंदिर बनना और न बनना कोर्ट पर ही निर्भर करता है।
-मणिपर्वत के पास की मार्केट के तुलसी की मानें तो कुछ भी हो योगी 7 महीने में 3 बार अयोध्या आयेए हैं तो जो विकास काम रुक गया था वो हो ही गया। हालांकि, वह कहते हैं कि योगी ने कुछ नया अयोध्या को नहीं दिया, लेकिन उनके इस इवेंट से जनता जुड़ जरूर गई है।
-चाय की दूकान लगाने वाले सुभाष कहते हैं कि अयोध्या में टूरिज्म के नाम पर गांव की पब्लिक आती है, जो कम से कम पैसे में घूम कर वापस जाते हैं। कोई ढंग का होटल भी रुकने के लिए अयोध्या में नहीं है। सब ज्यादातर फैजाबाद में है। अगर टूरिज्म बढ़े तो अयोध्या वासियों को फायदा होगा।