अभी-अभी: पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में मसरूफ हत्यारे की तस्वीर हुयी जारी
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने बाइक सवार एक संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर जारी की है। एसआइटी ने सीसीटीवी फुटेज को एक अमेरिकी लैब की मदद से अधिकतम स्तर तक बड़ा कर यह तस्वीर जारी की है। यह फुटेज लंकेश के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से हासिल हुई थी। गौरी लंकेश की पांच सितंबर को हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़े: दीपावली आते-आते दिल्ली-एनसीआर की हवा और विषैली हो जाएगी, रखी जा रही है निगरानी
एसआइटी ने चश्मदीदों से मिली जानकारी तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिछले दिनों दो संदिग्धों के स्केच जारी किए थे। एसआइटी प्रमुख बीके सिंह ने बताया कि सिर्फ दो संदिग्ध हैं, लेकिन हमने तीन स्केच जारी किए हैं। उनकी टीम ने जांच के सिलसिले में 200 से 250 लोगों से पूछताछ की है। हमलावरों ने पत्रकार की हत्या में 7.65 एमएम देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया था।