सुमित गुर्जर एनकाउंटर मामला: बागपत में हुई महापंचायत, CBI से जांच कराने की मांग
बागपत.नोएडा में हुए सुमित गुर्जर एनकाउंटर के विरोध में सोमवार को बागपत में महापंचायत हुई। इसमें बीजेपी के कैराना सांसद हुकुम सिंह, समाजवादी एमएलसी राम शक्ल गुर्जर और रालोद के महासचिव जयंत चौधरी भी शामिल हुए। महापंचायत में पहुंचे तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक सुर में आवाज उठाते हुए सुमित को न्याय दिलाने का निर्णय लिया गया। आगामी 10 दिन में विभिन्न दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
-पंचायत में पहुंचे जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, खुद सीएम ही एनकाउंटर्स को बढ़ावा दे रहे हैं तो फिर पुलिस के हौसले तो अपने आप ही बुलंद हो रहे हैं।
-जयंत चौधरी ने एनकाउंटर को फेक बताते हुए को आरोपी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई।
-महापंचायत में शामिल नेताओं ने नोएडा पुलिस टीम पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई।
-उन्होंने कहा, अरग 10 दिन के अंदर सरकार सीबीआई जांच के निर्देश नहीं देती है तो आंदोलन किया जाएगा।
-वहीं, बीजेपी सासंद हुकुम सिंह ने कहा, हम इस मामले में सीएम से समय लेकर प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे। समित एनकाउंटर को तब तक फेक नहीं कहा जा सकता, जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती। हम इस मामले में न्याय दिलाएंगे।
इसे भी देखें:- आरुषि मर्डर में 4 साल बाद तलवार दंपती जेल से रिहा, CBI कोर्ट ने सुनाई थी उम्रकैद
क्या है पूरा मामला
-बीते 3 अक्टूबर को सुमित गुर्जर पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। परिजनों ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिस को हत्यारा बताया है।
-वहीं, नोएडा पुलिस का दावा है कि कैश वैन लूटने के बाद ड्राइवर की हत्या के बाद दो बदमाशों के साथ सुमित गुर्जर भाग रहा था, तभी उसे मुठभेड़ में मार दिया गया। जबकि परिजनों का कहना है कि नोएडा पुलिस सुमित को पूछताछ के लिए उठाकर ले गई थी, फिर सुमित ने कैसे लूट कर ली।
– परिवार के लोगों का कहना है कि सुमित के ऊपर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। बागपत में ही नहीं शामली, मुज्जफरनगर, सहारनपुर में भी सुमित की कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है।
– परिवार के लोगों का कहना है कि सुमित के ऊपर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। बागपत में ही नहीं शामली, मुज्जफरनगर, सहारनपुर में भी सुमित की कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है।





