बड़ी खबर: अमेरिका ने पाक में आतंकी ठिकानों पर किया ड्रोन से हमला, आतंकी संगठनों में मचा हडकंप
पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ अमेरिका ने रुख और कड़ा कर लिया है. अफगानिस्तान से लगती सीमा पर अमेरिकी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ड्रोन अटैक किया इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. ड्रोन अटैक आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया था.
सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने ड्रोन से 4 मिसाइलें दागीं. ये मिसाइलें अफगान-PAK बॉर्डर पर एक घर को निशाना बनाकर किया गया था जिसके बारे खुफिया सूचना थी कि यहां आतंकी छिपे हो सकते हैं. ये घर हक्कानी नेटवर्क से जुड़े एक लोकल कमांडर का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़े: हिलेरी क्लिंटन ने US को किया सावधान, कहा पुतिन से रहे बचकर, है बड़ा खतरा…
कार्रवाई के ठिकाने के लोकेशन को लेकर थोड़ा भ्रम था. पहले सुरक्षा अधिकारियों ने बताया था कि जिस ठिकाने को निशाना बनाया गया वहा अफगानिस्तान साइड में पक्तिया प्रोविंस में नराय कंडाओ नामक जगह था. लेकिन बाद में सुरक्षाबलों ने बताया कि कार्रवाई पाकिस्तान में कुर्रम ट्राइबल बेल्ट में किया गया.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा पुख्ता करने और शांति स्थापित करने के लिए तैनात अमेरिकी सुरक्षाबलों के लिए अशांत पाकिस्तान बॉर्डर के इलाके बड़ी चुनौती हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच करीब 2400 किलोमीटर की सीमा लगती है और इन इलाकों को चिन्हित भी ठीक से नहीं किया गया है. कई गांव तो बॉर्डर के दोनों हिस्सों में पड़ते हैं. यहां हक्कानी नेटवर्क से जुड़े आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिका अक्सर ड्रोन हमले करता है.
अगस्त माह से अमेरिका की ओर से ये दूसरा ड्रोन अटैक है. अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगान और दक्षिण एशिया के लिए नई नीति का ऐलान किया था. इसमें पाकिस्तान की भूमिका को लेकर कड़ी टिप्पणी की गई थी. अफगानिस्तान और क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को मदद देने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को काफी फटकार लगाई थी.