रिमांड ख़त्म होने के बाद आज एक बार फिर कोर्ट में पेश होगी हनीप्रीत, हो सकते हैं ये बड़े अहम खुलासे
चंडीगढ़। रेप केस में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत की तीन दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। आज उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे ज्युडिशियल कस्टडी में भेजा जा सकता है। हालांकि अभी भी पुलिस उससे कई राज उगलवा नहीं पाई है। यहां तक की पुलिस अब तक हनीप्रीत का मोबाइल और लैपटॉप भी रिकवर नहीं कर पाई है। बता दें कि हनीप्रीत पिछले 9 दिन से पुलिस रिमांड में हैं।
रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है पुलिस…
– हनीप्रीत को दोबारा कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसकी पुलिस रिमांड और बढ़ाने की मांग करेगी। पुलिस हनीप्रीत और डेरा चेयरपर्सन विपासना इंसां को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है।
– पिछले नौ दिनों में हनीप्रीत को साथ लेकर पुलिस ने बठिंडा और गुरुसर मोडिया में उसके मोबाइल और लैपटॉप को बरामद करने के लिए रेड की थी।
– एक टीम सिरसा भी भेजी गई थी। हनीप्रीत की बताई हर जगह पर लैपटॉप और मोबाइल ढूंढा गया लेकिन नहीं मिला।
– पुलिस सूत्रों का कहना है कि रेड में बेशक मोबाइल नहीं मिला हो लेकिन पुलिस को यहां से डॉक्यूमेंट के तौर पर कुछ ऐसे पूफ्र मिले हैं जो दंगों से जुड़े हुए हैं।
– अभी इस बारे में कोई भी अफसर कुछ नहीं बता रहा लेकिन सूत्रों के अनुसार मिले हुए दस्तावेजों को दंगों, रुपए और 38 दिनों तक गायब रहने से जुड़ा बताया जा रहा है।
-मोबाइल और लैपटॉप नहीं मिलने के बाद अब हनीप्रीत ने पुलिस को कहा है कि उसने मोबाइल और लैपटॉप रोहतक जेल से सिरसा डेरे में जाने के बाद विपासना को दे दिया था। जिसके बाद पुलिस बार बार विपासना को बुला रही है।
-मोबाइल और लैपटॉप नहीं मिलने के बाद अब हनीप्रीत ने पुलिस को कहा है कि उसने मोबाइल और लैपटॉप रोहतक जेल से सिरसा डेरे में जाने के बाद विपासना को दे दिया था। जिसके बाद पुलिस बार बार विपासना को बुला रही है।
सामने नहीं आना चाहती विपासना…
– पुलिस ने डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां से हनीप्रीत के सामने दंगे और डेरे से जुड़े 40 सवाल भी तैयार किए हैं। पुलिस हनीप्रीत के सामने ही उससे सवाल पूछना चाहती है।
– लेकिन सूत्रों के अनुसार विपासना हनीप्रीत के सामने सवालों का जवाब देने के लिए नहीं आना चाहती। यही वजह है कि उसकी ओर से अपना मेडिकल भेजा गया है। शुक्रवार को विपासना को तीसरी बार बुलाया गया है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत इंसां, 5 प्वाइंट
1) 39 दिन गायब रहने के बाद अरेस्ट हुई थी हनीप्रीत
– राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत बाबा गुरमीत राम रहीम के साथ पुलिस के हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनारिया जेल पहुंची थी। इसके बाद से हनीप्रीत इंसां गायब थी। डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां ने कहा था कि हनीप्रीत 25 अगस्त की रात को उसके साथ डेरा सच्चा सौदा सिरसा आई थी। इसके बाद अगले दिन वह वहां से निकल गई। 39 दिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। 3 अक्टूबर को हनीप्रीत को सुखदीप कौर नाम की महिला के साथ अरेस्ट किया गया था।
2) पहली पेशी पर हनीप्रीत बोली- बेगुनाह को रिमांड पर भेजा
– 4 अक्टूबर को हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया गया। हनीप्रीत के वकील के मुताबिक, “हनीप्रीत कोर्ट रूम में रोते हुए बोल रही थी कि एक तरफ वुमन एम्पावरमेंट की बात की जाती है और दूसरी ओर बेगुनाह औरत को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा जा रहा है। उसे डेरा चीफ राम रहीम ने गोद लिया था, वो उनकी सच्ची बेटी है। 25 अगस्त के बाद जो घटनाएं हुई हैं, उनमें हनीप्रीत का कोई हाथ नहीं है। उसे जानबूझकर इसमें फंसाया जा रहा है। इतने दिन तक अंडरग्राउंड रहने की वजह के बारे में उसने कहा कि वह डिप्रेशन में थी।”
3) क्या हुआ था पंचकूला हिंसा में?
– दो साध्वियों से रेप के मामले में 25 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा के फॉलोअर्स ने हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में हिंसा शुरू कर दी थी। पंचकूला में फॉलोअर्स ने गाड़ियां फूंकी, पेट्रोल पंप जलाया, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में आगजनी की। सिरसा का भी यही हाल था। हिंसा में 41 लोगों की जान गई, इनमें 36 की जान केवल पंचकूला में ही गई थी।
– दो साध्वियों से रेप के मामले में 25 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा के फॉलोअर्स ने हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में हिंसा शुरू कर दी थी। पंचकूला में फॉलोअर्स ने गाड़ियां फूंकी, पेट्रोल पंप जलाया, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में आगजनी की। सिरसा का भी यही हाल था। हिंसा में 41 लोगों की जान गई, इनमें 36 की जान केवल पंचकूला में ही गई थी।
4) प्रियंका तनेजा कैसे बनी हनीप्रीत?
– हनीप्रीत इंसां के पिता रामानंद तनेजा और मां आशा तनेजा फतेहाबाद के रहने वाले हैं। हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है।
– हनीप्रीत के पिता राम रहीम के फॉलोअर थे। वे अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचने के बाद डेरा सच्चा सौदा में अपनी दुकान चलाने लगे। 14 फरवरी 1999 को हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की सत्संग में शादी हुई। इसके बाद बाबा ने हनीप्रीत को अपनी तीसरी बेटी घोषित कर दिया। हनीप्रीत राम रहीम के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों में एक्टिंग और डायरेक्शन भी कर चुकी है।
– हनीप्रीत के पिता राम रहीम के फॉलोअर थे। वे अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचने के बाद डेरा सच्चा सौदा में अपनी दुकान चलाने लगे। 14 फरवरी 1999 को हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की सत्संग में शादी हुई। इसके बाद बाबा ने हनीप्रीत को अपनी तीसरी बेटी घोषित कर दिया। हनीप्रीत राम रहीम के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों में एक्टिंग और डायरेक्शन भी कर चुकी है।
इसे भी देखें:- इंटरनेशनल स्कूल का एक और हैरान कर देने वाला खुलासा, टीचर का टॉर्चर देखकर आपके उड़ जाएंगे होश…देखे विडियो
5) रेप केस में राम रहीम को कितनी सजा, कोर्ट ने क्या कहा था?
– 28 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम को दो साध्वियों का रेप करने के केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह लोहान ने 10-10 साल की सजा सुनाई थी। सजा के एलान के दिन राम रहीम ने अपने ‘अच्छे काम’ गिनाने के लिए सोशल वर्क्स की बुकलेट भी कोर्ट रूम में पेश की, लेकिन जज ने कहा कि ऐसे शख्स के लिए कोई रहमदिली नहीं दिखा सकते। अपने 9 पेज के ऑर्डर में जज ने कहा- जिसने अपनी साध्वियों को ही नहीं छोड़ा और जो जंगली जानवर की तरह पेश आया, वह किसी रहम का हकदार नहीं है।