इंडियन ARMY और Navy में नौकरी करने का बड़ा मौका, निकली कई पदों पर वैकेंसियाँ, ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके पास नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. भारतीय सेना और नौसेना ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती में भारतीय सेना ने धार्मिक शिक्षक पद के लिए भर्ती निकाली है, जबकि नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर और पर्मानेंट कमीशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आप सेना या नौसेना में आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना – सेना ने 72 जूनियर कमीशंड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 35400 से 112400 रुपये पे-स्केल दी जाएगी. आवेदन करने के लिए आवेदकों को ग्रेजुएट होना आवश्यक है और इसमें 37 से 34 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने के लिए आवेदकों को फीस नहीं देनी होगी. सेना में भर्ती इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2017 है.
ये भी पढ़े: खुशखबरी: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, अब उत्तर रेलवे में निकली हजारों भर्तीयां, जानें पूरी डिटेल्स
भारतीय नौसेना- भारतीय नौसेना ने भी महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. 43 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 56100-110700 रुपये पे-स्केल दी जाएगी. इसमें पदों को एजुकेशन, लॉजिस्टिक इंफोरमेशन टेक्नॉलॉजी के आधार पर बांटा गया है. इसमें हर वर्ग के अनुसार उम्मीदवारों के लिए योग्यता तय की गई है. उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्ट आवेदन और एसएसबी के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए भी उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.nic.in पर जाकर 20 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.