मात्र 12,999 रुपये में दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ ‘LAVA’ ने लॉन्च ये बेहद हल्का लैपटॉप

अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो 15,000 रुपये से कम कीमत में लैपटॉप चाहते हैं तो आपके लिए बाजार में 12,999 रुपये में लैपटॉप आ गया है। 
घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपना दूसरा लैपटॉप Helium 12 notebook पेश किया है। इस लैपटॉप की कीमत 12,999 रुपये है। इसमें 12.5 इंच की स्क्रीन के साथ विंडोज-10 मिलेगा। हीलियम 12 सिल्वर और गोल्ड कलर वेरियंट में ऑनलाइन पोर्टल और रिटेल स्टोर पर मिलेगा।मात्र 12,999 रुपये में दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ 'LAVA' ने लॉन्च ये बेहद हल्का लैपटॉप

लावा Helium 12 notebook की स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 12.5 इंच की डिस्प्ले, विंडोज 10 होम, 1.88GHz का इंटेल एटम x5-Z8350 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस लैपटॉप में 10000mAh की दमदार बैटरी और वीडियो कॉलिंग के लिए VGA कैमरा दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.0, 1xUSB 2.0, 1xUSB 3.0 और 3.5mm का ऑडियो जैक है।
बता दें कि इससे पहले लावा ने इसी साल जून में अपना पहला लैपटॉप हीलियम 14 लॉन्च किया था। हीलियम 14 14.1 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×1920 पिक्सल) है। लैपटॉप में विंडोज 10 प्री-लोडेड है। इसके अलावा लैपटॉप में इंटेल एटम प्रोसेसर, 2GB रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10,000mAh की बैटरी है।
 
Back to top button