आज-कल कपिल शर्मा के नाम पर ही होती है सबसे ज्यादा धोखा-धडी

कपिल शर्मा, कॉमेडी का ये किंग अब साइबर अपराधियों का चहेता है। कपिल इस मामले में तो आमिर, सलमान और प्रियंका चोपड़ा से भी ऊपर हैं।आज-कल कपिल शर्मा के नाम पर ही होती है सबसे ज्यादा धोखा-धडी

हाल ही में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर निर्माता मैक्फी ने एक सर्वे करवाया। ये इसलिए ताकि पता लगाया जा सके कि साइबर अपराधी किस तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर फर्ज़ी साइट्स तक लाने के लिए मजबूर कर देते हैं और इसके लिए किन किन नामों का इस्तेमाल किया जाता है। मैक्फी की रिपोर्ट में पता चला कि कपिल शर्मा का नाम इस मामले में नंबर वन हैं।

वो भारत के सबसे ‘सेंसेशनल ऑनलाइन सेलेब्रिटी’ हैं। सर्वे में पाया गया कि कपिल शर्मा को ढूंढते हुए नेट यूजर्स के फर्ज़ी साइट्स तक पहुंचने की संभावना 9. 58 प्रतिशत तक रहती है। दूसरे नंबर पर सलमान खान हैं, जिनके नाम का फर्ज़ी साइट्स इस्तेमाल 9. 03 प्रतिशत और आमिर का 8. 89 प्रतिशत। पिछले साल सातवें स्थान पर रहीं प्रियंका चोपड़ा अब 8.75 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर हैं, यानि जब से विदेशों में ज़्यादा रह कर प्रियंका की निजी तस्वीरें ज़्यादा ट्रेंड कर रही हैं , उनके नाम का साइबर अपराधियों ने ख़ूब फायदा उठाया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक ये संस्था का 11 सर्वे रहा है। पिछले साल नंबर वन का ‘ताज’ सोनाक्षी सिन्हा के पास था।

ये भी पढ़े: विश्व बैंक ने घटाया भारत के विकास दर का अनुमान, GST को ठहराया जिम्मेदार

कपिल शर्मा और उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी या सर्च के मामले में हमेशा पसंदीदा लिस्ट में रहे हैं। फिर वो चाहे उनकी कॉमेडी हो या उनके विवाद। फिलहाल वो अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ की रिलीज़ की तैयारी में हैं और अगले साल शो लेकर छोटे परदे पर वापसी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button