जो महिलाए अपने प्राइवेट पार्ट को करती है साफ, तो जानें इससे होते है बड़े नुकसान

वेजाइन क्लीनिंग या डूशिंग का अर्थ योनि को साबुन या सेन्टेड वॉश प्रोडक्ट की मदद से साफ करना होता है। डूशिंग “ड्यूश” शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ धोना या सोखना होता है। वेजाइनल क्लीनिंग या डूशिंग पानी या अन्य तरल पदार्थों के मिश्रण से योनि के अंदर सफाई करने को कहते हैं। डूशिंग और वॉशिंग में काफी फर्क है।वेजाइनल क्लीनिंग

वॉशिंग में आप नहाते या शावर लेते वक्त योनि के बाहर वाले हिस्से को धोते हैं लेकिन डूशिंग के दौरान योनि के अदंर के हिस्से को साफ किया जाता है। हालांकि डूशिंग से आपकी योनि को कोई फायदा नहीं होता है लेकिन इससे कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ज्यादातर डॉक्टर सलाह देते हैं कि महिलाओं को वेजाइनल क्लीनिंग या डूशिंग नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि वेजाइना क्लीनिंग(डूशिंग) करने या योनि के अदंर सफाई करने से क्या नुकसान हो सकते हैं। 

महिलाएं वेजाइनल डूशिंग क्यों करती हैं

महिलाओं का कहना है कि डूशिंग करने से फ्रेश महसूस करने के अलावा उन्हें वेजाइनल ओडर से छुटकारा मिलता है। साथ ही महिलाएं पीरियड्स के बाद मासिक धर्म के रक्त को साफ करने, यौन संचारित रोगों से बचने, और संभोग के बाद गर्भधारण को रोकने के लिए वेजाइनल डूशिंग करती हैं। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इनमें से किसी भी उद्देश्यों को पूरा करने में वेजाइनल डूशिंग प्रभावी नहीं होता है।

इसे भी पढ़े: ये राशियां मिलती हैं तो बनते हैं परफेक्ट कपल

वेजाइनल क्लीनिंग या डूशिंग के दुष्प्रभाव: सप्ताह में एक बार वेजाइनल क्लीनिंग करने से आपके निम्न समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। 

बैक्टीरियल वेजाइनोसिस: यह एक तरह का इंफेक्शन है जो वेजाइना में अच्छे बैक्टीरिया का स्तर घट जाने के कारण होता है। जब आप डूशिंग करते हैं तो वेजाइना में मौजूद हेल्थी बैक्टीरिया कम होने लगते हैं।

पेल्विक इंफ्लेमेट्री डिजीज: प्रजनन अंगों में होने वाले इंफेक्शन को पेल्विक इंफ्लेमेट्री डिजीज कहते हैं। वेजाइनल डूशिंग करने से आपको योन संचारित संक्रमण होने की संभावनाएं होती हैं जिसके कारण पेल्विक इंफ्लेमेट्री डिजीज हो सकती हैं।

यौन संचारित संक्रमण: वेजाइनल डूशिंग करने से योनि के अंदर मौजूद स्वस्थ बैक्टीरिया मर जाते हैं जिससे योनि प्राकृतिक तरीके से साफ नहीं रह पाती और इस दौरान यौन संचारित संक्रमण होने की संभावनाएं रहती हैं।

वेजाइनल इरिटेशन और ड्रायनेस: बार-बार वेजाइनल क्लीनिंग या डूशिंग करने से योनि में इरिटेशन और सूखापन होने की संभावनाएं होती हैं। 

Back to top button