राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया से निपटने के लिए तैयार किया यह बड़ा प्लान
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के हाल के मिसाइल एवं परमाणु परीक्षण पर उचित प्रतिक्रिया देने के वास्ते अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। इस संबंध में जारी संक्षिप्त बयान के अनुसार, अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल जोसेफ डनफोर्ड के साथ बैठक उत्तर कोरिया की तरफ से किसी भी प्रकार की आक्रामक कार्रवाई पर जवाब देने के विभिन्न विकल्पों पर केंद्रित थी।
यह बैठक ट्रंप के उस बयान के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक प्रयास लगातार विफल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अब केवल एक ही रास्ता बचा है। ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच लगातार वाकयुद्ध होता रहा है जिससे दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़े: सैटेलाइट द्वारा ली गयी तस्वीरें से चीन का असली चेहरा आया सामने, डोकलाम में बनाई बड़ी सड़कें
ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया था, राष्ट्रपति और उनका प्रशासन पिछले 25 साल से उार कोरिया से बातचीत करते रहे हैं, समझौते किए गए और बड़ी मात्रा में भुगतान किया गया। उन्होंने लिखा, यह काम नहीं आया, स्याही सूखने से पहले ही समझौते तोड़ दिए गए, अमेरिकी वार्ताकारों को बेवकूफ बनाया गया। माफ कीजिए, लेकिन अब केवल एक ही रास्ता बचा है।