डायल 100 में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के समय भाजपा ने राज्य की कानून व्यवस्था सुधारने का वायदा किया था. इसी के तहत अब सरकार ‘यूपी 100’ परियोजना के तहत करीब साढ़े चार हजार भर्तियां करने का निर्णय लिया है.

up 100

सरकार इस योजना की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के तहत 4493 प्रदेश सरकार ने 4493 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है. इसमें सबसे ज्यादा 3000 पद आरक्षी चालक के हैं. गृह सचिव भगवान स्वरूप द्वारा सोमवार को जारी शासनादेश के अनुसार इन पदों की मांग का प्रस्ताव वर्ष 2016 में ही तत्कालीन डीजीपी ने भेजा था.

राज्यपाल की मंजूरी के बाद सोमवार को गृह विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया. गृह सचिव भगवान स्वरूप के मुताबिक 4493 नए स्वीकृत पदों में तीन हजार पद सिपाही चालक के हैं. 1400 पद हेड कांस्टबल ड्राइवर के हैं. वहीं 75 पद सब इंस्पेक्टर एमटी और 18 पद इंस्पेक्टर एमटी के हैं.

सभी पदों के लिए वेतनमान और योग्यता अलग-अलग होगी. इंस्पेक्टर पद के लिए वेतनमान 44900-138300 रुपए, सब इंस्पेक्टर के लिए 35400-109100 रुपए, मुख्य आरक्षी चालक के लिए 25500-78700 रुपए और आरक्षी चालक के लिए 21700-67100 रुपए वेतनमान होगा.

क्या है यूपी 100
यूपी 100 उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है. इसे शासन ने 100 नंबर डायल करने वाले सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बनाया है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में एक केंद्रीयकृत प्रणाली का विकास किया गया है. जिसमेकं कॉलसेंटर की तरह काम होता है. करीब 300 सीटों वाले इस कॉलसेंटर को मिलने वाली सभी कॉल्स रिकॉर्ड होती हैं और यह वायरलेस, मोबाइल व इंटरनेट आदि से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें : बेरोजगारों के लिए बिहार पुलिस में सुनहरा मौका, 35000 होगी सैलरी

यहां पर मिलने वाली शिकायत को तुरंत संबंधित जिलों के थानों और चौकियों के अलावा अन्य अधिकारियों को दिया जाता है. इसके तहत जिलों में जीपीएस युक्त चार पहिया और दुपहिया वाहन पर स्टॉफ तैनात है. जो वायरलैस पर सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद मौके पर पहुंचता है और जरूरी कार्रवाई करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button