ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफई ने अटेंड की अपनी पहली क्लास

दुनिया की मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और शांति का नोबेल जीतने वाली मलाला यूसुफजई की एक फोटो ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है. पाकिस्तान की स्वात घाटी में लड़कियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए अपनी जान पर खेलने वाली मलाला ने सोमवार को यह फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी.
इसे भी पढ़े: कैलिफोर्निया के जंगलों में भयानक आग लगने से लाखों घर जलकर हुए खाक
इस फोटो में उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपना पहला लेक्चर अटेंड करने के बारे में बताया है. मलाला ने ट्वीट में लिखा है, ‘आज से पांच साल पहले मुझे लड़कियों की शिक्षा पर बोलने की वजह से गोली मार दी गई थी. आज मैं ऑक्सफोर्ड में अपना पहला लेक्चर अटेंड कर रही हूं.’ 12 घंटे के अंदर इस ट्वीट को 6.5 लाख से ज्यादा लाइक और दो लाख से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं. आपको बता दें कि मलाला विश्व प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलॉसिफी, पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने इसी साल अगस्त में ऑक्सफोर्ड में एडमिशन लिया था.