टेलीविजन सीरीज के मशहूर डायरेक्टर तलत जानी की हुयी मौत, हुआ थे इस हादसे का शिकार

टेलीविजन सीरीज के मशहूर डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 6 अक्टूबर को बाथरूम में फिसल गए थे जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्हें दो स्ट्रोक आए जिसके बाद उन्होंने आखिरी सांस ली।
बाथरूम में फिसलने के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तलत ने कई मशहूर टेलीविजन सीरीज में काम किया था। इसमें ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘ख्वाहिश’, ‘सन्नाटा: द साइलेंस’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘हिना’, ‘ताकत’, ‘रंग’, ‘फतह’ शामिल हैं।
तलत के निधन की खबर सुनते ही तुषार कपूर मे सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दुख जताया। आपकों बता दें कि तलत ने जितेंद्र और तुषार कपूर के साथ काम किया है।
ये भी पढ़े: राम मंदिर से पहले, अयोध्या में भगवान राम की विशाल मूर्ति बनवाएगी योगी सरकार
इसके साथ ही तलत ने टेलीविज के सबसे ज्यादा चलने वाले शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी काम किया ता। ऐसे में इंडस्ट्री को उनकी कमी बेहद खलेगी।
Shocked….RIP! Only person to have directed both dad and me! https://t.co/T7gCsCT2k6
— Tusshar (@TusshKapoor) October 9, 2017