दुनिया की इस सबसे भयानक और बोल्ड फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है, हॉरर फिल्म रॉन्ग टर्न(Wrong Turn) की सीरीज की नई फिल्म का ट्रेलर आ गया है। Wrong Turn 7 में एक बार फिर नर पिशाचों का खौफनाक रूप देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस बार फिल्म में कई भयानक सीन तैयार किए गए हैं, जो आपका दिल दहलाने के लिए काफी होंगे।Wrong Turn 7

इसे भी पढ़े: इसलिए 01:03PM पर आया पद्मावती धमाकेदार #Trailer, न राजा न रानी खि‍लजी का छाया आतंक

Wrong Turn फिल्म की पिछली छह सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब सातवें पार्ट में ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। फिल्म में तीन ऐसे इंसानों को दिखाया गया है जो राक्षस से बदतर जिंदगी जीते हैं। उन्हें एक मानसिक बीमारी है जिसके कारण वो लोगों को मारकर उनका ताजा मांस खाते हैं। पिछली फिल्म ने तो हॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। अब इस बार Wrong Turn 7 से भी यही उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button