Bigg Boss: भाईजान ने इस कंटेस्टेंट को पानी पिला कर तुड़वाया फास्ट

आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। जी हां, भले ही सलमान की शादी न हुई हो, लेकिन करवा चौथ के दिन सलमान ने बिग बॉस के घर इस लड़की को पानी पिला के अपने अकेलेपन को दूर कर दिया।

salman khan

पति ने शेयर की ये तस्वीर, शिल्पा शेट्टी बोली-आप ही मेरी दुनिया…!

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि डिम्पी कोहली अपने पति को ढूंढते हुए बिग बॉस के घर तक पहुंच गई। डिम्पी को देख सलमान ने उससे पूछा कि आपके पति कौन हैं? जिसके बाद डिम्पी ने बिग बॉस को अपना पति बताया।

बिग बॉस के बदले पति बने सलमान…

डिम्पी ने सलमान से कहा कि उसे चांद कहीं नहीं दिखाई दे रहा…तो क्या वो सलमान को देखकर अपना व्रत तोड़ ले। डिम्पी के इतना कहते ही सलमान मदद के लिए तैयार हो गए। उन्होंने डिम्पी को पानी पिलाकर उसका व्रत तुड़वाया। उसके बाद डिम्पी ने उन्हें अपनी तरह स्वीट वाइफ मिलने की कामना की। डिम्पी सलमान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। यह वीडियो बिग बॉस के प्रमोशन के तौर पर हिट रहा।

बता दें कि ये डिम्पी कोई और नहीं बल्कि एक्टर गौरव गेरा है जो अक्सर अपने चुटकी और शॉपकीपर वाले वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button