वीडियो : शिकायत करने पहुंची महिला तो पुलिस ने कहा-दोबारा शादी कर लो ‘अम्मा’

MUJFFRNAGARउत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद भले ही एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हों, लेकिन ‘मित्र पुलिस’ सुधरने का नाम नहीं ले रही है। चाहे मामला थर्ड डिग्री का हो या घूस लेकर अपनी जेब गर्म करने का। आए दिन ‘मित्र पुलिस’ सुर्खियों में रहती है। मुजफ्फरनगर पुलिस की असंवेदनहीनता का एक और मामला सामने आया है.अपने बेटे और बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई वृद्ध विधवा को पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय शादी कराने की सलाह दे डाली।

75 साल की शरीफन अपने सौतेले बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर चरथावल थाने में शिकायत दर्ज कराने गईं थीं।  लेकिन पुलिस ने उनकी मदद करने की बजाय उनका अपमान किया और उन्‍हेंं दूसरी शादी करने की सलाह दे डाली। विधवा शरीफन भीख मांगकर अपना गुजारा करती हैं।इससे पहले मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में ही मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गए एक मोची की रिपोर्ट लिखने की बजाय पुलिस ने उससे ढाई घंटे तक जबरदस्ती जूते पॉलिश करवाए थे।

साभार :न्यूज़ मंथन .कॉम 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button