समलैंगिक संबंध बनाने से आते हैं भूकंप

7816_lesbian_girlअक्करा। घाना में रहने वाले एक प्रमुख मौलवी ने समलैंगिक संबंधों को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। मल्‍लाल अब्‍बास महमूद का कहना है कि विश्‍वभर में आने वाले भूकंपों की वजह समलैंगिक संबंध बनाना है।

एक साक्षात्‍कार में अब्‍बास महमूद ने बताया कि लोगों द्वारा समलैंगिक संबंध बनाने के कारण अल्‍लाह काफी नाराज हो जाते हैं। उनके नाराज होने के कारण ही लोगों को भूकंप का सामना करना पड़ता है।

अब्‍बास महमूद के इस बयान से पूरे घाना में काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों ने मौलवी के इस बयान का समर्थन करते हुए उन्‍हें सही बताया है तो ज्‍यादातर लोगों ने इस बयान पर नाराजगी व्‍य‍क्‍त की है।

मौलवी महमूद ने कहा, ‘समलैंगिक संबंधों की वजह से अल्‍लाह काफी नाराज है और इसी कारण उन्‍होंने देश के प्राचीन शहरों जैसे सोदोम और गोमोराह को भूकंप के जरिए से नष्‍ट कर दिया था।’

मौलवी ने आगे कहा कि हम सभी को आपसी एकता दिखाते हुए समलैंगिक संबंध बनाने वालों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। बता दें कि अब्‍बास महमूद घाना के जोंगो समुदाय के धर्मवक्‍ता हैं और देशभर में लाखों लोग उनके विचारों पर सह‍मति प्रकट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button