नोटबंदी पर ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने गाया गाना, ‘उड़ता कमल’

संगीतकार एआर रहमान का नया सिंगल ‘‘द फ्लाइंग लोटस’’ शुक्रवार को जारी किया गया। इस दौरान संगीतकार ने कहा कि अपने इस के माध्यम से वह नोटबंदी के संबंध में लोगों की ‘‘प्रशंसा और नाराजगी’’ दिखाना चाहते थे।AR Rahman

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काला धन और जाली नोटों पर शिकंजा कसने के अपने प्रयास के तहत गत वर्ष आठ नवम्बर को देश में नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन पर रोक लगा दी थी। रहमान ने कहा, ‘‘नवम्बर 2016 भारत के लिए एक दिलचस्प चरण था क्योंकि सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी। भारत जैसे लगातार प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है तो ऐसे में इस देश के नागरिकों की क्या सोच है। साधारण लोगों पर नोटबंदी के क्या प्रभाव पडे है।’’

इसे भी पढ़े: Box office पर सैफ की फिल्म शेफ दर्शकों को लुभाने में रही नाकाम

संगीतकार ने एक बयान में कहा, ‘‘द फ्लाइंग लोटस के जरिये मैंने लोगों की अव्यक्त प्रशंसा को सामने लाने का प्रयास किया। इसके साथ ही संगीत की भाषा के जरिये इस ऐतिहासिक घटना के संबंध में असंतोष को भी दिखाने की कोशिश की।’’ रिकार्डो एवरबॉच द्वारा संचालित द फ्लाइंट लोटस 19 मिनट का संगीत सिंगल है जिसे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सिएटल सिम्फनी के सहयोग से बनाया गया है।

Back to top button