रेलवे में निकली बम्बर भर्ती, जल्द करें आवेदन

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जयपुर ने भर्ती से संबंधित एक विज्ञापन जारी किया है। अभ्यर्थी भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक   http://rrc.onlinerecruit.net/ पर पा सकते हैं। इस भर्ती को लेकर बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसकी परीक्षा जनरल डिपार्टमेंट कम्प्टीटिव एग्जामिनेशन (जीडीसीई) के तहत आयोजित कराई जाएगी।

Indian

307 पदों पर है भर्ती

खबरों के अनुसार, आरआरसी जयपुर ने रेलवे में 307 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती शाखा(आरआरसी) जयपुर की ओर से जीडीसीई 2017 आयोजित कराई जाएगी। यह भर्ती स्टेनोग्राफर, स्टाफ नर्स, स्टेशन मास्टर, गूड्स गार्ड, जूनियर इंजीनियर, फार्मासिस्ट, कॉमर्सियल क्लर्क, टिकट एग्जामिनर, तकनीशियन, असिस्टेंट लोको पायलट और क्लर्क  कम टाइपिस्ट के पदों पर होगी।

इस भर्ती में रेलवे के वे कर्मचारी भी भाग ले सकते हैं उत्तर पश्चिमी रेलवे (ग्रुप सी), पूर्वी रेलवे (ग्रुप डी) में कार्यरत हैं। अभ्यर्थी 12 अक्टूबर 2017 को शाम 5 बजे तक अपने आवेदन दे सकते हैं

रेलवे भर्ती शाखा जयपुर ने सभी प्रमुख रोजगार समाचार पत्रों और वेबसाइटों पर भर्ती का विज्ञापन दिया है। लेकिन हमारी सलाह है कि योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – http://rrc.onlinerecruit.net/ नियमित रूप से देखते रहें।

ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ने 21 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। सभी पद खेल कोटे से भरे जाएंगे। रेलवे ने इन पदों पर नियुक्तियां करने के लिए विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से आवेदन मांगे हैं। सभी भर्तियां पे-लेवल 4/5 और 2/3 के तहत की जाएंगी। आवेदन केवल साधारण डाक से स्वीकार किए जाएंगे। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2017 है।

कैटेगरी-I : ग्रेड-पे 2400/2800 के लिए रिक्तियां
खेल के आधार पर वर्गीकरण
वाटरपोलो, पद :1 (पुरुष)
बॉक्सिंग, पद : 01 (पुरुष)
क्रिकेट, पद : 01 (पुरुष)
क्रिकेट, पद : 01 (महिला)
कबड्डी,पद : 01 (महिला)

कैटेगरी-II : ग्रेड-पे 1900/2000 के लिए रिक्तियां
वाटरपोलो, पद :1 (पुरुष)
तीरंदाजी, पद : 01(महिला/पुरुष)
एथलेटिक्स,पद : 01 (महिला)
बॉस्केटबॉल, पद : 01(पुरुष)
बॉस्केटबॉल, पद : 01(महिला)
क्रिकेट, पद : 01 (पुरुष)
क्रिकेट, पद : 01 (महिला)
शतरंज, पद : 01 (पुरुष)
बिलियड्र्स, पद : 01
हॉकी, पद : 01 (पुरुष)
कबड्डी,पद : 01 (महिला)
शूटिंग, पद : 01 (महिला/पुरुष)
वालीबॉल, पद : 02 (पुरुष)
वालीबॉल, पद : 02 (महिला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button