फिल्म शूटिंग की डकैती को सही समझ, पुलिस ने चला दी गोली, और फिर…

फिल्म की शूटिंग करते समय डायरेक्टर, एक्टर की यह कोशिश होती है कि कोई सीन इतना रियल हो कि लोग ही उससे धोखा खा जाए। शूटिंग के दौरान यह हो सकता है कि किसी को पता नहीं हो कि शूटिंग चल रही है तो वह इसे वास्तविक घटना समझकर धोखा ही खा जाए।Understand the robbery of film shooting right

कुछ ऐसा ही वाकया इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा। एक पुलिस ने दौरे के दौरान देखा कि मास्क पहना हुआ शख्स रेस्टोरेंट के बाहर गन लेकर खड़ा है। वास्तव में यह मूवी शूटिंग थी और गन एक प्रॉप थी। इस एक्टर की पहचान जैफ डफ के नाम से हुई है।

जैसे ही पुलिस ने देखा तो इसे वास्तविक समझते हुए उसे बंदूल फेंकने को कहा। इतना ही नहीं पुलिस ने उस पर गोली भी चलाई लेकिन किस्मत से वह बच गया। यह गोली उसकी बजाए दीवार पर लगी। एक्टर चिल्लाकर कह रहा था हम फिल्म शूटिंग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े: जल्द ही एक अौर मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है उत्‍तर कोरिया, बुरा होगा इसका असर

इस वीडियो को क्रॉफोर्ड्सविले पुलिस डिपार्टमेंट ऑफ इंडियाना, यूएसए ने रिलीज किया है। इस मूवी सीक्वेंस में रॉबरी का सीन शूट हो रहा था।

Back to top button