साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु कई साल रिलशेनशिप में रहने के बाद 6 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए। नागा चैतन्य और समांथा ने कई फिल्मों में साथ काम किया और साथ काम करते-करते दोनों करीब आए। नागा-समांथा के अलावा भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने अपनी को-स्टार को ही लाइफ पार्टनर बनाया है। आज इस पैकेज में आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बता रहे हैं।
चार फिल्मों में किया साथ काम…
1. नागा चैतन्य और समांथा ने चार फिल्मों में साथ काम किया है। 2010 में आई फिल्म ‘ये माया चेसवे’ से समांथा ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ नागा लीड रोल में थे। इसके अलावा दोनों ने ‘थ्रायम’ (2014), ‘ऑटोनगर सूर्या’ (2014), ‘मनम’ (2014) में साथ काम किया है।
2. 2005 में महेश बाबू ने एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी। पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। शादी के पहले नम्रता ने सभी फिल्मों की शूटिंग पूरी की थी। क्योंकि महेश बाबू नहीं चाहते थे कि शादी के बाद नम्रता फिल्मों में काम करें।
3 .सूर्या और ज्योतिका ने 1999 में आई फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ में सबसे पहले स्क्रीन शेयर की थी। इसके अलावा दोनों ने ‘उयिरिले क्लान्ततु’ (2000), ‘सिल्लउनु ओरू काधल’ (2006), ‘काका काका’ (2003), ‘मायावी’ (2005), ‘जून आर’ (2006), ‘पेराजहागन’ (2004) में साथ काम किया है। दोनों ने 2006 में शादी की थी।
4. साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने एक्ट्रेस अमला से 1992 में शादी की थी। दोनों ने फिल्म ‘किराई दादा’ (1987), ‘शिवा’ (1989), ‘निर्णयाम’ (1991) में साथ काम किया है। अमला नागार्जुन की दूसरी वाइफ हैं।
5 .साउथ फिल्मों में हीरो के साथ विलेन का रोल प्ले करने वाले अजीत ने भी एक्ट्रेस शालिनी से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी 1999 में फिल्म ‘Amarkalam’ के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों ने 2000 में शादी की।
6.प्रसन्ना और स्नेहा ने फिल्म ‘गोवा’ (2010), ‘अच्चमुंडू! अच्चमुंडू’ (2009), ‘येमितो ई माया’ (2015), ‘बिरियानी’ (2013) में साथ काम किया है। दोनों ने 2012 में शादी की थी।
7.शरद कुमार और राधिका ने भी कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ने 2001 में शादी की थी। राधिका की ये तीसरी और शरद की दूसरी शादी थी। दोनों ने ‘नाने राजा नाने मंधिरि’ (1985), ‘नम्मा अन्नाची’ (1994), ‘चेन्नईयिल ओरु नाल’ (2013) सहित कई फिल्मों में साथ किया है।
8.साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले पोंवन्नन ने एक्ट्रेस सरन्या से 1995 में शादी की। दोनों ने ‘पुल्लिमन’ (1972), ‘पसुम्पों’ (1995), ‘करुथ्थाम्मा’ (1994) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
9.कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार अम्बरीश ने अपनी को-स्टार सुमनलता से 1991 में शादी की थी। दोनों ने अवतार ‘पुरुष’ (1989), ‘मंजुनाथ’ (2001), ‘कल्लरली हूवेगी’ (2006) सहित अन्य कई फिल्मों में साथ काम किया है।