यूपी में भाजपा उतारेगी इन दिग्गजों की फौज


इसके अलावा अलग-अलग जोन के लिए स्थानीय मुद्दों के साथ परिस्थितियों के हिसाब से अलग-अलग मुद्दे भी चुने जाएं। जिन नेताओं को जिम्मेदारी दिए जाने पर मंथन चल रहा है, उनमें सरकार में शामिल राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और संगठन के कुछ दिग्गजों के नाम हैं। इसके अलावा यूपी से मंत्रिमंडल में शामिल अन्य नेताओं को भी जिम्मेदारी दी जाएगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेतृत्व राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश किए जाने पर सहमत नहीं है, बल्कि इस पर व्यापक मंथन चल रहा है। मुख्य समस्या यह है कि चेहरा पेश किए जाने की स्थिति में किस बिरादरी के नेता को आगे किया जाए। नेतृत्व की इच्छा राज्य के महत्वपूर्ण पदों को अलग-अलग बिरादरी में बांट कर गैरजाटव दलित और गैरयादव पिछड़ी जाति को सीधा संदेश देने की है। इसी रणनीति के पहले पड़ाव में पिछड़ी जाति के केशव प्रसाद मौर्य को राज्य के संगठन की जिम्मेदारी दी गई।
अब नेतृत्व चुनाव अभियान समिति और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नाम तय करने से पहले जातीय समीकरण बिठाने में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि एक पद ब्राह्मण बिरादरी को दिया जाना तय है। जहां तक केंद्रीय नेताओं जिम्मेदारी दिए जाने का सुझाव है तो इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है। लेकिन रणनीतिकारों का मानना है कि बहुत बड़ा राज्य होने के कारण पार्टी नेतृत्व इस सुझाव पर सहमति की मुहर लगा सकता है।