अब सरकार बच्चों को यौन हिंसा से बचाने के लिए बनाएगी ये कानून

मध्यप्रदेश- बच्चों के साथ बढ़ती यौन हिंसा की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब मप्र सरकार सख्त कदम उठाने वाली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ती जा रही यौन हिंसा से सरकार चिंतित है और इस संबंध में सरकार आगामी विधानसभा सत्र में कठोर कानून बनाने के लिए बिल लाने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, ले सकते है ये बड़ा फैसला!
गौरतलब है कि गुरुवार को ही रायसेन में नोबल अवॉर्ड विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा था कि देश में हर घंटे में 2 बच्चों के साथ बलात्कार हो जाता है और 8 बच्चे चुराकर जानवरों से भी कम कीमत पर बेच दिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के साथ दुराचार और हत्या की घटना सामने आने से देशभर में माता-पिता की चिंता बढ़ी है।