अभी-अभी: JIO ने दिवाली ऑफ़र में खेला बड़ा दांव, अब Lyf स्मार्टफोन के साथ मीलेगा फ्री डाटा, और…

रिलायंस जियो ने एयरटेल के 2,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले बड़ा दांव खेल दिया है। कंपनी ने Lyf  ब्रांड के दो स्मार्टफोन की कीमतों में 50 फीसदी की कटौती की है। अब इन फोन को सिर्फ 2,307 रुपये में खरीदा जा सकता है।

अभी-अभी: जियो ने दिवाली ऑफ़र में खेला बड़ा दांव, अब Lyf स्मार्टफोन के साथ मीलेगा फ्री डाटा, और...

Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने Lyf  के दो स्मार्टफोन C451 और C459 की कीमतों में 50% तक की कमी कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनों फोन के साथ 5 जीबी फ्री डाटा भी दे रही है। अगली स्लाइड में जानें नई कीमत।
 

कटौती के बाद C451 की कीमत 23,92 रुपये और C459 की कीमत 2,692 रुपये हो गई है। वहीं इन दोनों मोबाइल की कीमत क्रमशः 4,699 और 4,999 रुपये है। इन फोन के फ्री प्राइम मेंबरशिप और धन धना धन ऑफर के साथ 149 या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलेगा। डाटा का ऑफर 22 अक्टूबर तक है। अगली स्लाइड में जानें दोनों फोन की खासियत।
 

C451
इस फोन में 4.5 इंच की IPS डिस्प्ले, 1.3GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB स्टोरेज, 5MP का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, ड़ुअल सिम सपोर्ट और 2800mAh की बैटरी है। अगली स्लाइड में जानें C459 की खासियत।
 

C459
इस फोन 4.5 इंच की IPS डिस्प्ले, 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB स्टोरेज, 5MP का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, ड़ुअल सिम सपोर्ट और 2000mAh की बैटरी है। रिपोर्ट की मानें तो फोन को ऑफलाइन या ऑनलाइन कम हुई कीमतों के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button