प्रभास और अनुष्का दिसंबर में करेंगे सगाई, पत्रकार ने किया दावा

‘बाहुबली’ फैन्स के लिए आई बड़ी खबर है। चर्चा है कि प्रभास और हीरोइन अनुष्का शेट्टी इस साल दिसंबर में सगाई कर लेंगे।

भारतीय मीडिया में यह खबर जोरों पर है। दरअसल ये मामला तब उछला जब पत्रकार उमैर संधु ने कल ट्वीट किया ‘बाहुबली फैन्स… प्रभास और अनुष्का शेट्टी इस साल दिसंबर में सगाई कर रहे हैं। अब वे आधिकारिक तौर पर रिश्ते में हैं।’ पत्रकार ने दावा किया है कि उन्हें यह खबर दोनों स्टार्स के एक करीबी से सुनने को मिली है।Prabhas and Anushka are going to be engaged in December, journalist claimed

वैसे लगता है कि इस ट्वीट के बाद प्रभास-अनुष्का के फैन्स को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उनके फैन्स क्लब अकाउंट से जवाब आया कि वो तो पिछले आठ साल से एक-दूसरे के साथ हैं, ‘रुद्रमादेवी’ और ‘बाहुबली’ के वजह से उनकी शादी टलती रही है।

कई लोगों ने कहा कि ये नकली खबर है, और सस्ती लोकप्रियता के लिए क्रिटिक ने एेसा किया है। बात दें कि पहले भी फिल्म के दौरान जब दोनों के प्यार की खबर फैली तो इस टीम मेंबर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था।

आमिर खान के सामने विराट ने अनुष्का को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, कहा…

फिलहाल प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ के काम में व्यस्त हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। प्रभास और अनुष्का ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button