अब नहीं झेलना होगा ट्रैफिक, जब टैक्सी चलेंगी हवा में…देखें विडियो!

दिल्ली में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े राज्यों या महानगरों में जाम की समस्या ने लोगों को बुत परेशान करके रख दिया है. थोड़ा चलेंगे नहीं कि आ जाएगा जाम. इससे न सिर्फ आपको परेशानी ही होती है बल्कि आपका समय भी वेस्ट होता है. चंद किलोमीटर के सफर में कई बार घंटो लग जाते हैं. लेकिन लगता है कि अब ज्यादा दिन जाम से जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी

दुबई में एयर टैक्सी का ट्रायल हो रहा है. यह ड्रोन तकनीक पर आधारित है. इसे मोबाइल एप के जरिये बुक किया जा सकेगा. इसे वोलोकॉप्टर कहा जाता है, क्योंकि इसी नाम की जर्मन कंपनी ने इसे बनाया है. बैठने के लिए इसमें दो सीटें हैं. यह बिजली से चार्ज की गई बैटरियों से चलती है. एक बार में यह 30 मिनट तक उड़ सकती है.पांच वर्षों तक इसके ट्रायल चलेंगे और फिर इसमें पायलट भी रखे जाएंगे.

ये भी पढ़े: 100% गारंटी है इस विडियो को देखकर कभी भी कही भी नही रोक सकते अपनी हंसी

दुबई की रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ऑटोनॉमस बनाने के लिए वोलोकॉप्टर से एग्रीमेंट किया है. इसे देखते हुए भारत में भी इसकी उम्मीद की जा रही है. आप क्या कहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button