खुशखबरी: आज से ही सरकार ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम, अब से इतने रूपये में ही मिलेगा…
पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की मंगलवार (3 अक्टूबर) को कटौती की. ईंधन की कीमतों में पिछले तीन महीने से वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वित्त मंत्रालय ने टि्वटर के जरिये दी जानकारी में कहा, ‘‘भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल (ब्रांडेड और बिना ब्रांड वाले) पर मूल उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर कटौती की है. उत्पाद शुल्क में यह कटौती चार अक्तूबर से प्रभावी हो जाएगी.’’ सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी 2 रुपये घटा दी है. ये कटौती बीती रात बारह बजे से लागू हो गयी है.
पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तरह आसमान छू रहे थे, उससे सरकार पर कीमतें घटाने का दबाव लगातार बढ़ रहा था. अब मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई से परेशान लोगों को लंबे इंतज़ार के बाद कुछ राहत देने का काम किया है.
आज सुबह पेट्रोल की कीमत-
दिल्ली- 68.38 रूपये/लीटर
मुंबई- 77.51 रूपये/लीटर
कोलकाता- 71.51 रूपये/लीटर
चेन्नई- 70.85 रूपये/लीटर
तीन अक्टुबर के दाम-
दिल्ली- 70.88 रूपये/लीटर
मुबंई- 79.99 रूपये/लीटर
कोलकाता- 73.62 रूपये/लीटर
चेन्नई- 73.48 रूपये/लीटर
ये भी पढ़े: इलाहाबाद: बसपा नेता की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा, इस विधायक ने रची थी हत्या की खौफनाक साजिस
पेट्रोल-डीज़ल के आसमान छूते दामों में आई इस कमी से आम लोगों को कुछ राहत तो जरूर मिली है. मोदी सरकार के तीन साल पहले सत्ता संभालने के बाद से पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी में पहली बार कटौती की गई है.