अभी अभी: केरल में गरजे अमित शाह, बोले-BJP कार्यकर्ताओं की हत्यारी है सीपीएम

केरल. 2019 चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने यात्राएं करनी शुरु कर दी है. अपनी-अपनी पार्टी को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश शुरु कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी केरल में अपनी जनसुरक्षा के नाम से एक रैली निकालने जा रही है. केरल में आए-दिन आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के विरोध बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह केरल के दौरे करने जा रहे है. वही इसका ऐलान किए जाने के बाद ही तीन बीजेपी कार्यकर्ता पर हमले की खबर आ रही है.Amit Shah in Kerala

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. वही केरल के ही नीलेश्वरम शहर में सीपीएम के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है. बीजेपी जिला सचिव श्रीकांत ने बताया कि अमित शाह के दौरे और जनसुरक्षा यात्रा कार्यक्रम के लिए बीजेपी कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के नीलेश्वरम बाजार में पार्टी का झंडा लगा रहे थे. इसी दौरान सत्ताधारी पार्टी सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने आकर उनसे झगड़ा शुरु कर दिया. बता दें कि बात इतनी ज्यादा बढ़ी की बात हाथापाई तक आ गई. हाथापाई के दौरान बीजेपी के तीन कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए. वही आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

यह भी पढ़ें:अभी अभी: चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, आज रखेंगे AIMS की आधारशिला

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पयन्नूर से त्रिवेंद्रम तक की राज्यव्यापी पदयात्रा का आगाज करेंगे. अमित शाह द्वारा चलाई जा रही 15 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को जनसुरक्षा यात्रा का नाम दिया गया है. इस यात्रा में स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अनंत कुमार और राजवर्धन सिंह राठौर, वीके सिंह और कई मंत्री शामिल होंगे.

Back to top button