अपने ही बयान से पलटे प्रकाश राज, अब दी सफाई
प्रकाश राज ने पुरस्कारों को लौटाने वाली खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ये पुरस्कार मेरे अभियन के बदौलत मिले हैं. इसका मुझे गर्व है. भला मैं इनको कैसे वापस कर सकता हूं. साउथ इंडियन फिल्मों में फेमश विलेन प्रकाश राज बेंगलुरू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की 11वीं राज्यस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां प्रकाश राज ने कई राजनेताओं पर तंज कसे. प्रकाश राज ने कई मुद्दों पर पीएम मोदी को लेकर भी तंज कसा.
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में प्रकाश राज ने कहा कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिय़ा पर उन लोगों को फोलो करते है, जो लंकेश की हत्या का जश्न मनाते है. राज ने कहा की गौरी लंकेश की हत्या को कफी वक्त बीत चुका है, लेकिन सरकार अभी तक आरोपिय़ो को पकड़ नहीं पाई है.
अगर ना होता ये, तो इस वक्त राम रहीम के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रही होती हनीप्रीत
प्रकाश राज ने कहा कि सोशल मीडिया पर गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मना रहे औऱ घृणा फैला रहे लोगों को पीएम मोदी टवीटर के जरिए फॉलो करते है. राज ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो घटना पर आंखें बंद कर लेता है.
इसी के साथ प्रकाश राज ने उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार की जमकर आलोचना की. राज ने कहा कि जब आप योगी आदित्यनाथ के बयानों को सुनते है तो आप ये नहीं समझ पाते कि वह एक मुख्यमंत्री है या पुजारी हैं. इसी के साथ योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वह तो मुझसे भी अच्छा अभिनेता है. मैं सोचता हूं कि अपने सारे राष्ट्रीय पुरस्कार योगी को दे देना चाहिए.
हालांकि बाद में प्रकाश राज ने अपने राष्ट्री य पुरस्काारों को लौटाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि मैं कोई मूर्ख हूं जो पांच-पांच पुरस्काषर लौटा दूं. ये राष्ट्रीटय पुरस्कांर मुझे मेरे काम की बदौलत मिले हैं और इसका मुझे गर्व है.