अच्छे दिन देखने के लिए खरीदें दूरबीन

harish-rawat_650x400_51462889301देहरादून। पीएम मोदी के दो साल के कार्यकाल पूरा हो गया है। अब सभी पार्टियां पीएम मोदी के अच्छे दिन के वादे पर सवाल उठा रही हैं। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम रावत ने पीएम मोदी पर हमला बोला।

अच्छे दिन देखने के लिए खरीदें दूरबीन

मुख्यमंत्री रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को अच्छे दिन का भरोसा दिलाया था। लेकिन, दो साल पूरे होने के बावजूद यह सपना पूरा नहीं हो पाया। अब देश की जनता अच्छे दिन के लिए उस दूरबीन की तलाश में जुटी है, जिससे अच्छे दिन देखे जा सके।

कांग्रेस भवन में पार्टी की मासिक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार केंद्र की पहली ऐसी सरकार है। जिसने मिड डे मील समेत आईसीडीएस की तमाम योजनाओं में बजट की कटौती कर दी है।

बजट में 60 फीसदी कटौती

इतना ही नहीं मोदी सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्तियों में 20 फीसदी की कटौती करने के साथ ही बजट आवंटन में देरी कर रही है। परिणामस्वरूप छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने में दिक्कत आ रही है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के विभिन्न इलाकों में उत्पन्न पेयजल संकट के लिए भी केंद्र सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पेयजल योजनाओं के बजट में 60 फीसदी की कटौती किए जाने से यह संकट गहराया है। यदि केंद्र सरकार मदद करें तो इस संकट से पार पाया जा सकता है। कांग्रेस ने मोदी के नारे को लेकर निशाना साधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button