बिग बॉस 11 के लिए कन्फर्म हो चुके हैं 10 कंटेस्टेंट्स, उनमे हैं ये खास लोगों के नाम…

मुंबई. 1 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन के 10 फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। इनमें ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल कर चुकीं शिल्पा शिंदे का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि इसी साल शिल्पा उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने ‘भाबीजी…’ के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। पालघर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर में उनका कहना था कि कोहली उन्हें लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।
बिग बॉस 11' के लिए कन्फर्म हो चुके हैं 10 कंटेस्टेंट्स, उनमे हैं ये खास लोगों के नाम...

कोहली पर लगाया था ब्लैकमेल करने का आरोप…

– शिल्पा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कोहली ने उनके सामने शर्त रखी थी कि अगर वे शो में रहना चाहती हैं तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे। 
– इस मामले में शिल्पा ने बयान दिया था कि संजय ने जब मेकअप रूम में आकर उनसे संबंध बनाने को कहा, उस वक्त उनका मेकअपमैन भी वहां मौजूद था। उसने सबकुछ देखा और सुना, लेकिन कोहली ने उसे भगा दिया था।
– हालांकि, संजय और उनकी पत्नी बिनैफर कोहली ने पूरे मामले को सिरे से नकार दिया था। मामला फिलहाल, कोर्ट में है। 
– बता दें कि मार्च 2016 में फीस को लेकर हुए विवाद के बाद शिल्पा ने शो छोड़ दिया था। उसके बाद शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी का रोल ‘भाबीजी…’ में कर रही हैं।

सपना चौधरी

– अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वालीं हरियाणवी स्टेज डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी शो में नजर आएंगी।
– सामने आए टीचर में सपना ये कहतीं नजर आ रही हैं वो वल्गर नहीं हैं।
– बता दें, सपना सितंबर 2016 में तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।
– 9 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस और गाने को करियर बना लिया था। वो मूल रूप से रोहतक की रहने वाली हैं। उनके कई वीडियो यूट्यूब पर देखे जाते हैं। 

हितेन तेजवानी

 – ‘कुटुंब’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियल्स के एक्टर रहे हितेन ‘बिग बॉस 11’ से पहले ‘जोड़ी कमाल की’ और ‘नच बलिए 2’ जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुके हैं।

हिना खान

– पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ चुकीं अक्षरा यानी हिना खान ‘बिग बॉस’ में नजर आएंगी।
– हालांकि, खुद हिना ने पहले इस खबर को बकवास बताया था। लेकिन अब उनकी एंट्री की पुष्टि हो रही है।

विकास गुप्ता

– टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल प्रोड्यूसर-राइटर विकास गुप्ता ‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट बनेंगे। 
– बता दें कि विकास तब खूब चर्चा में रहे थे, जब ‘ये है आशिकी’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे सीरियल्स के एक्टर पार्थ समथान के साथ उनके गे रिलेशनशिप की बात सामने आई थी। पार्थ विकास पर छेड़छाड़ का आरोप लगा चुके हैं।

बेनअफशा सोनावाला

– ‘रोडीज X-4 सीजन 13’ से चर्चा में आईं बेनअफशा अपनी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। 

– वे रोडीज में को-एक्टर रहे वरुण सूद को डेट कर रही हैं।

जुबेर खान

– दाऊद इब्राहम की बहन हसीना पारकर का दामाद भी शो हिस्सा बनेगा। 
– हसीना के दामाद का नाम जुबेर खान हैं इससे पहले वो किसी शो में नजर नहीं आए हैं।

इसे भी देखें:- विजयादशमी पर रामायण निर्माता की पोती ने पोस्ट ऐसी फोटो, देखकर आप भी रह जायेंगे दंग

शिवानी दुर्गा

– शिवानी दुर्गा नोएडा की रहने वालीं हैं। 
– शिवानी एक स्प्रीचुअल गुरु हैं। हाल ही में सामने आए टीजर में वो ये कहतीं नजर आ रही हैं, “एक तालाब की मछली गंदी है तो इसका मतलब ये नहीं कि पूरा तालाब ही गंदा हो।”

प्रियंक शर्मा

– प्रोड्यूसर विकास गुप्ता का करीबी माना जाता है। रोडीज राइजिंग से फेमस हुए।

– प्रियंक ‘स्प्लिट्स विला 10’ के कंटेस्टेंट हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो वे सीजन के विनर बन गए हैं।

ज्योति कुमार

– ज्योति कुमार मसौढ़ी पटना की रहने वाली हैं। 

– ज्योति एक चपरासी की बेटी हैं लेकिन उनके सपने काफी बड़े हैं। वो अपनी लाइफ में कुछ बड़ा अचीव करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button