IPL सट्टे में दांव पर लगा दी पत्नी, हारा तो वसूली को पहुंचे 30 सूदखोर


सूदखोर अब उसके घर वसूली को आते हैं और पत्नी से भद्दी बातें करते हैं। पति की हरकतों से परेशान महिला शुक्रवार को मीडिया के सामने आई और अपना दुखड़ा बयां किया। महिला ने भाजपा नेता अजीत छाबड़ा से मदद की गुहार लगाई है।
भाजपा नेता का कहना है कि वह महिला की हरसंभव मदद कर देंगे। गोविंद नगर ब्लॉक-4 में रहने वाली महिला बुटीक चलाती है। महिला ने बताया कि पति की मोबाइल एसेसरीज की शॉप थी, जिसकी कमाई उसने सट्टे में गवां दी। पति ने उसके जेवर चुराकर बेच डाले।