बचपन में ही गुजर गए थे इस सिंगर के पिता, ऐड में जिंगल्स गा बनाया करियर

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान उर्फ शांतनु मुखर्जी 45 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 30 सितंबर, 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था। 1989 में 17 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाले शान हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उर्दू और कन्नड़ भाषाओं में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। सिंगिंग के अलावा वो ‘सारेगामापा’, ’सारेगामापा- लिटिल चैम्प्स’, ’स्टार वॉइस ऑफ इंडिया’ जैसे म्यूजिक रियलटी शो भी होस्ट कर चुके हैं।

बचपन में ही गुजर गए थे इस सिंगर के पिता, ऐड में जिंगल्स गा बनाया करियर

म्यूजिक फैमिली से आते हैं शान…

शान के पिता दिवंगत मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर थे। शान जब 13 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद घर संभालने की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ पड़ी।

ये भी देखें:- राज ठाकरे ने सरकार पर बोला हमला, पहले सुधारो रेल नेटवर्क फिर बुलेट ट्रेन की बात

ऐसे में उनकी मां ने बतौर सिंगर काम कर अपने बच्चों का लालन-पालन किया। शान की एक बहन भी हैं, जिनका नाम सागरिका है। वो भी बॉलीवुड सिंगर हैं। 

Back to top button