महाभारत में इस रोल को निभाना चाहते है आमिर खान

कुछ दिनों पहले सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने माना था कि महाभारत बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. और अब आमिर खान भी महाभारत पर फिल्म बनाना चाहते है. इस बात पर आमिर ने कहा कि, “महाभारत बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना है लेकिन मुझे इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में डर लग रहा है क्योंकि इसमें मेरी जिंदगी के 15-20 साल चले जाएंगे.” आमिर ने यह भी कहा कि, “मेरा महाभारत में सबसे पसंदीदा कैरेक्टर कर्ण है लेकिन अपनी शारीरिक बनावट की वजह से मैं यह किरदार नही निभा पाऊंगा.मुझे लगता है कि मैं महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाऊंगा. Playing this role in the Mahabharata

इसे भी पढ़े: केबीसी-9 को मिली पहली करोड़पति कंटेस्टेंट…

वही बाहुबली के निर्माता ‘एस.एस.राजामौली’ ने उन सभी खबरों को ख़ारिज कर दिया है जिसमे यह कहा गया कहा गया था कि वह महाभारत पर फिल्म बना रहे है. इस मामले में राजमौली का कहना है कि वह इस तरह के किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं और फिलहाल छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं.राजमौली ने यह भी कहा कि, “मैं महाभारत नहीं बना रहा. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मेरा सपना महाभारत बनाना है लेकिन अभी इस पर काम शुरू करने में लंबा समय पड़ा है.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, “मैंने अभी इस पर काम करना शुरू नहीं किया है. मैंने फिलहाल काम से दूरी बना रखी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button