ये है फिल्म ‘न्यूटन’ की हर रोज की कमाई, बजट के मुकाबले साबित हुई बहुत हिट…

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 96 लाख रुपये कमाने वाली राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन ने 6 दिनों के अंदर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. इसे माउथ पब्लिसिटी का खूब फ़ायदा मिलता दिखाई दे रहा है. ये फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर्स में भेजी जा रही है. शुरुआत में फिल्म को 350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म की सफलता के बाद और 450 स्क्रीन्स पर इसके शोज बढ़ाए गए. 

ये है फिल्म 'न्यूटन' की हर रोज की कमाई, बजट के मुकाबले साबित हुई बहुत हिट...

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ न्यूटन ने शुक्रवार को 96 लाख, शनिवार को 2.52 करोड़, रविवार को 3.42 करोड़ सोमवार को 1.31 करोड़ मंगलवार को 1.34 करोड़ और बुधवार को 1.18 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म की कुल कमाई 10.73 करोड़ हो चुकी है.

इसे भी देखें:- अभी अभी: गुफा के अन्दर मिले इस सबूत से मिला राम रहीम और हनीप्रीत का प्राइवेट वीडियो, सामने आई पूरी सच्चाई

 Follow

taran adarsh 

@taran_adarsh

#Newton is ROCK-STEADY… Fri 96 lakhs, Sat 2.52 cr, Sun 3.42 cr, Mon 1.31 cr, Tue 1.34 cr, Wed 1.18 cr. Total: ₹ 10.73 cr. India biz. 

वसूल चुकी है लागत अब बड़े मुनाफे की ओर 

न्यूटन वीकेंड में ही लागत वसूलने में कामयाब रही. इसका बजट 8 से 10 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. न्यूटन की कहानी को क्रिटिक्स ने जमकर सराहा है. ऑस्कर में जाने की घोषणा का फिल्म के कारोबार पर असर पड़ा है. न्यूटन के साथ ही संजय दत्त की भूमि और श्रद्धा कपूर स्टारर हसीना पारकर भी रिलीज हुई थी. माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की कमजोरी का फ़ायदा न्यूटन ने उठाया है. 

फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद 

हालांकि न्यूटन के कंटेंट को लेकर विवाद भी चल रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे ईरानी फिल्म सीक्रेट बैलेट की कहानी से प्रेरित बताया गया. मेकर्स ने ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज किया. दरअसल, दोनों फिल्मों की कहानी के केंद्र में मतदान और इस दौरान की चुनौतियां हैं. इस बीच अनुराग कश्यप के हवाले से सीक्रेट बैलेट के प्रोड्यूसर का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने माना है कि न्यूटन उनकी फिल्म की कॉपी नहीं है.

पर इस फिल्म के नाम कमाई का नया रिकॉर्ड 

जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म जय लव कुश कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को रिलीज फिल्मअब तक 125 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. ये फिल्म दुनियाभर में चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने वीकेंड के दौरान अकेले तेलुगु इलाकों में 62 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि शुरुआती तीन दिन का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 75 करोड़ रुपये था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button