युगांडा की संसद में विपक्षी दल के सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों में हुई जमकर हाथापाई, 25 सांसद सस्पेंड
युगांडा की राजधानी स्थित ससंद में बुधवार को विपक्षी दल के सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों में जमकर हाथापाई हो गई। करीब 25 विपक्षी सदस्य राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी का 75 वर्ष की उम्र के बाद भी कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे थे।
यह विरोध इतना बढ़ गया कि सांसद आपस में भिड़ गए। कई सांसदों ने कुर्सियों से सदस्यों पर हमला किया। हाथापाई से दो महिला सांसद बेहोश हो गईं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सदन के स्पीकर ने 25 सासंदों को सस्पेंड कर दिया है।
इसे भी पढ़े: काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तालिबान के रॉकेट हमले से बाल-बाल बचे स्पाइस जेट में सवार यात्री
मालूम हो, वर्तमान संविधान के नियम के मुताबिक, पूर्वी अफ्रीकी देशों में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 75 साल है। युगांडा में मुसेवेनी 1986 से पद पर हैं और वर्तमान में उनकी उम्र 73 साल है।