बॉयफ्रेंड को रोज भेजती थी लड़की, रूममेट्स की न्यूड फोटो, जब हुआ…!

कुछ दिनों पहले खबर आई थी की मुंबई में एक हॉस्टल में रहने वाली लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने ट्रेन के आगे कूदकर सूसाइड कर लिया था। इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है। लड़की के सुसाइड नोट से खुलासा हुआ है कि उसने अपनी दो रूममेट्स की न्यूड फोटो ली और अपने बॉयफ्रेंड भेज दी था। यह बात उसके रूममेट्स को जैसे ही पता चली। आरोपी लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने पुलिस से बचने के लिए सूसाइड कर लिया।

दोस्त से मिलने गयी लड़की से रेप…!, वीडियो बना कर दिया वायरल

बता दें आरोपी छात्रा वरुशाली लांडे सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में पढ़ती थी। उसने एक पत्र लिखा है जिसमें उसने बताया कि वह और उसका बॉयफ्रेंड सुरेश शिंदे हॉस्टल की दो रूममेट के प्रिवेसी को आहत करने के लिए जिम्मेदार हैं। साथ ही उसने यह भी लिखा है कि अगर उन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल होता है तो वह इसके लिए जिम्मेदार होगी। बता दें, वरुशाली लांडे और सुरेश की लाश गत 23 सितंबर को कल्याण के पास मिली थी।

अभी अभी: केंद्र सरकार ने सरकारी डॉक्टरों को दिया बड़ा तोहफा, रिटायरमेंट की उम्र होगी 65 साल

सुरेश एक निजी क्लिनिक में नर्स का काम करता था। पुलिस और अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि वरुशाली ने गुपचुप तरीके से हॉस्टल की रूममेट्स की न्यूड तस्वीरें खींच ली थी और उसे सुरेश को भेज दिया था। इस दौरान दोनों ने मैसेज भेजकर बात की थी। हॉस्टल की एक लड़की ने 21 सितंबर को इस मैसेज को पढ़ लिया और वरुशाली से पूछताछ की।

इस दौरान वरुशाली ने अपना गुनाह मान लिया और कहा कि उसने यह सब काम अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर किया है। क्योंकि सुरेश ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने तस्वीरें नहीं भेजी तो वह दोनों के रिश्ते के बारे में उसके माता पिता को बता देगा। एक नर्स ने बताया कि उसकी दोनों रूममेट ने वरुशाली से कहा कि यदि वह लिखित में यह दे देती है कि सुरेश ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था तो वे कुछ नहीं करेंगी।

साथ ही उसे सुरेश से सभी संबंध तोड़ने होंगे। दो दिन बाद ही वरुशाली ने फिर ने सुरेश को मैसेज भेजना शुरू कर दिया। इस बार लड़कियों ने मामला पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी। काफी बहस के बाद वरुशाली कुछ पैसे लेकर घर से निकल गई। जब वह शाम सात बजे तक नहीं लौटी तो हॉस्टल के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अगले दिन हॉस्टल की दोनों रूममेट ने पूरा घटनाक्रम बताया।

Back to top button