चाय बेचते हुए नरेंद्र मोदी की यह फोटो, बहुत तेजी से हो रही वायरल!
नई दिल्ली: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर बनी गुजराती फिल्म ‘हूं नरेंद्र मोदी बनवा मांग छू’ का फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी की असल जिंदगी की नहीं बल्कि फिल्म का सीन है. बॉलीवुड और गुजरती निर्देशक अनिल नरयानी ने इस फिल्म को बनाया है और इस फिल्म में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन के संघर्ष को दिखाया है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.
अनिल नरयानी ने फिल्म पर चर्चा करते हुए कहा, “हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन के संघर्ष की कहानी पर आधारित है, जिसकी कहानी मोटिवेशनल है. इस कहानी को खासकर बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है. हम इस फिल्म में उनकी कहानी को इस तरह से पेश कर रहे हैं, जिससे फिल्म को देखने और समझने वाले दर्शक मोटिवेट हों. इस फिल्म में चाइल्ड अभिनेता करण पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन का किरदार निभाया है जो लगभग अभी तक एक दर्जन से भी ज्यादा गुजरती फिल्मो में अभिनय कर चुके हैं.”
अपने आने वाली इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित है ऐश्वर्या राय बच्चन
फिल्म को 17 नंवबर को गुजरात में ही रिलीज करने की योजना है. अनिल की कोशिश है कि फिल्म को अन्य भाषाओं में भी डब किया जाए. इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में हुई है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी का बचपन गुजरा है.