इस मामले में भी बादशाह बने विराट कोहली

virat_kohli_most_marketable_players_27_05_2016नई दिल्ली। टीम इंडिया (टेस्ट) और IPL के फाइनल में पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है। एक तरफ जहां उनका बल्ला रन उगल रहा है और वह क्रिकेट के बेताज बादशाह बनने की तरफ अग्रसर हैं। वहीं अब उन्होंने फुटबाल के किंग लियोनेल मेसी और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को भी पीछे छोड़ दिया है।

स्पोर्ट्सप्रो द्वारा जारी किए गए एक ताजा सर्वे में विराट कोहली का नाम फुटबॉल स्टार लियोन मेसी और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के ‘तीसरे सबसे ज्यादा मार्केटेबल (बिकाऊ) खिलाड़ी’ के रूप में दर्ज हुआ है।

कोहली इस सर्वे में सिर्फ एनबीए के ‘सबसे कीमती खिलाड़ी’ स्टीफन करी और युवेंटस के फ्रांसीसी फुटबॉलर पाल पोग्बा से पीछे हैं। कोहली दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी जॉर्डन स्पिथ से भी आगे हैं। जोकोविक 23वें और मेसी 27वें स्थान पर हैं, जबकि फर्राटा किंग उसेन बोल्ट 31वें स्थान पर हैं। शीर्ष 50 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी शामिल हैं।

खेल व्यापार पर रिसर्च कराने वाली कंपनी स्पो‌र्ट्सप्रो के अनुसार रैंकिंग का आधार तीन साल की अवधि में बाजार में खिलाड़ी की क्षमता है। इसमें पैसा, उम्र, घरेलू बाजार, करिश्मा, बाजार में उतरने की इच्छा शामिल है। फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन 2014 में शीर्ष पर थे। इस बार आठवें स्थान पर रहे ब्राजीली स्टार फुटबॉलर नेमार 2013 और 2012 में पहले नंबर पर थे। जबकि 2011 में बोल्ट और एनबीए स्टार लेबोर्न जेम्स 2010 में पहली बार बनी इस सूची में शीर्ष पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button