राजन की नियुक्ति में मीडिया न ले रूचि : मोदी

narendra_modi_web_2016527_15172_27_05_2016 (1)वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपना प्रशासनिक मसला है। इसमें मीडिया की रुचि नहीं होनी चाहिए।

हाल के महीनों में राजन पर लगातार हमलों के बीच प्रधानमंत्री ने पहली बार इस मसले पर टिप्पणी की है। मोदी ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस प्रशासनिक विषय में मीडिया की दिलचस्पी होनी चाहिए। इसके अलावा यह मसला सितंबर में आएगा।’ प्रधानमंत्री से पूछा गया था कि क्या वे राजन को आरबीआई गवर्नर के पद पर दोबारा नियुक्त करने के पक्ष में हैं।

राजन को खरी-खरी बोलने वाला माना जाता है। वे असहिष्णुता जैसे कई मुद्दों पर राय रख चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘अंधों में काना राजा’ भी बता चुके हैं। भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने राजन पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से राजन को तत्काल हटाने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button