रोजगार दिलवाने के बहाने लोगों से लुटे 50 लाख रुपए, एसटीएफ धर दबोचा

एसटीएफ ने देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी डिफेंस कॉलोनी में पिछले डेढ़ सालों से कॉल सेंटर चला रहे थे, और  युवाओ को रोजगार दिलवाने के लालच में उनसे अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करवा लेते थे. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच रही है.Five lakhs of people have been robbed of getting jobs
  
बताया जा रहा है कि ये तीनो आरोपी को रोजगार दिलवाने की आड़ में उनसे अपने आकउंट में पैसे जमा करवाते थे उसके बाद वहा से फरार हो जाते है. इन आरोपियों के अकाउंट से पुलिस को लगभग पचास लाख रुपए बरामद हुए है. इस मसले पर एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि, कुछ दिनों पहले  जानकारी मिली थी कि, देहरादून में कॉल सेंटर के तीन संचालक मुंबई, आंध्र प्रदेश, केरल सहित कई राज्यों के युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं.

इसे भी पढ़े: किडनैप करने आए पांच बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा
 
जिसके बाद एसटीएफ ने टीम बनाकर तीनों युवकों को डिफेंस कॉलोनी से धर दबोचा. पुलिस ने  बताया कि आरोपी युवक वेबसाइट पर बेरोजगारों से पहले संपर्क करते थे और फिर उनसे पहले 1900 रुपए बतौर रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे, उसके बाद धीरे-धीरे उनसे अकाउंट खोलने से लेकर कई चीजों के पैसे हड़प लेते थे. एसटीएफ ने उसने पास से लैपटॉप, प्रिंटर के साथ कई मोबाइल फोन, पांच बैंक अकाउंट स्टेटमेंट्स, सिम कार्ड सहित और भी कई सारे दस्तावेज हासिल किये हैं.

Back to top button