रोजगार दिलवाने के बहाने लोगों से लुटे 50 लाख रुपए, एसटीएफ धर दबोचा
एसटीएफ ने देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी डिफेंस कॉलोनी में पिछले डेढ़ सालों से कॉल सेंटर चला रहे थे, और युवाओ को रोजगार दिलवाने के लालच में उनसे अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करवा लेते थे. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच रही है.
बताया जा रहा है कि ये तीनो आरोपी को रोजगार दिलवाने की आड़ में उनसे अपने आकउंट में पैसे जमा करवाते थे उसके बाद वहा से फरार हो जाते है. इन आरोपियों के अकाउंट से पुलिस को लगभग पचास लाख रुपए बरामद हुए है. इस मसले पर एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि, कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि, देहरादून में कॉल सेंटर के तीन संचालक मुंबई, आंध्र प्रदेश, केरल सहित कई राज्यों के युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं.