अभी-अभी: हनीप्रीत के वकील ने मीडिया में किया ये बड़ा खुलासा: कहा- आज मुझसे मिलने…
New Delhi: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ही सबसे करीबी और पूरे भारत की पुलिस के लिए सनसनी बनी हुई हनीप्रीत भारत में ही मौजूद है। इस बात का खुलासा हनीप्रीत के वकील ने खुद किया है। वकील प्रदीप आर्य ने बताया कि हनीप्रीत आज दोपहर उनसे उनसे मिलने उनके ऑफिस लाजपत नगर पहुंची थी।
गौरतलब है कि साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत अब भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। इस बीच हनीप्रीत के वकील ने आज कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी है।
इसे भी पढ़ें:- अभी-अभी: आरबीआई ने रोकी 500 के नोटों की छपाई, अब छापे जाएंगे…
हनीप्रीत ने अपने वकील के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट में ये याचिका दायर की है। 25 अगस्त से फरार हनीप्रीत ने इस याचिका में अग्रिम जमानत देने की गुहार लगाई है। हनीप्रीत तनेजा के नाम से दर्ज इस याचिका को अगर हाई कोर्ट मंजूर कर लेता है तो उसे गिरफ्तारी से कुछ दिन के लिए राहत मिल सकती है। हालांकि कोर्ट उसे पहले पुलिस के सामने सरेंडर करने और बाद नियमित जमानत याचिका दाखिल करने को भी कह सकता है।
इसे भी पढ़ें:- अभी अभी: हनीप्रीत के पूर्व पति ने शेयर की हनीमून की प्राइवेट तस्वीरें, देखने वालो के उड़े होश
आपको बता दें कि हनीप्रीत को राम रहीम का सबसे बड़ा राजदार माना जाता है। वह उसी दिन से फरार है जिस दिन 2 साध्वियों से रेप के दोषी डेरा प्रमुख को जेल भेजा गया था। हरियाणा पुलिस हनीप्रीत के तलाश में है। उसकी तलाश में पुलिस ने यूपी और राजस्थान में भी कई छापे मारे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सकता। हरियाणा पुलिस ने नेपॉल बॉर्डर पर भी उसकी तलाश की। ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई जिसके बाद वहां भी उसकी सरगर्मी से तलाश की गई।