मनीष पांडे ने पकडा़ बाउंड्री लाइन पर AMAZING कैच, देखें वीडियो

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत के मनीष पांडे ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब का शानदार कैच लिया। 48वें ओवर की पांचवी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने तेज ऊंचा शॉट खेला।
#INDvAUS @im_manishpandey awesome catch at boundary..?? well done bro… @BCCI pic.twitter.com/CtsVFx1qYy
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) 24 September 2017
मनीष बॉल को पकड़कर बाउंड्री लाइन पर जा ही रहे थे तभी उन्होंने बॉल को वापस ग्राउंड पर फेंक दिया। संभलने के बाद उन्होंने दोबारा वापस ग्राउंड में आकर कैच कर लिया। बता दें कि इस कैच को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।