अभी-अभी: आरबीआई ने रोकी 500 के नोटों की छपाई, अब छापे जाएंगे…

Bhopal: पिछले साल नोटबंदी के बाद रिकॉर्ड स्तर पर 500 रुपए के नोट छापने वाली मध्य प्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट प्रेस यानि BNP को एक बार फिर नोटों की छपाई का बड़ा टारगेट आरबीआई की तरफ से दिया गया है। BNP देवास को कहा गया है कि वो अब 200 के नोटों की छपाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दे। 31 मार्च 2018 तक आरबीआई की ओर से BNP देवास को 400 करोड़ नोट छापने का टारगेट दिया गया है।

हनीप्रीत के पूर्व पति ने शेयर की हनीमून की प्राइवेट तस्वीरें, देखने वालो के उड़े होश

आरबीआई सूत्रों के अनुसार, देवास के अलावा नासिक में भी 500 के नए नोटों की छपाई पिछले 10 महीने से चल रही थी। अब खुदरा मार्केट में 500 के नोट काफी ज्यादा संख्या में आ गए हैं, इसलिए इन नोटों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में आरबीआई ने BNP देवास को 500 रुपए के नोट छापना बंद करने के लिए कहा है और 200 रुपए के नोटों की छपाई का ऑर्डर जारी किया है। बताया जा रहा है कि करंसी फ्लो बनाए रखने के लिए अब आरबीआई छोटे नोटों की छपाई पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।

फिलहाल BNP देवास में 200 के साथ 20 रुपए के नोटों की छपाई शुरू हो गई है। BNP की तरफ से 50 रुपए के नए नोट और 10 व 1 रुपए के नोट की छपाई को लेकर भी तैयारी कर ली गई है। आरबीआई की तरफ से आर्डर मिलते ही इन नोटों की छपाई भी BNP देवास शुरू कर देगी।

Back to top button