अभी अभी: बौखलाए ट्रंप ने दी अंतिम चेतावनी, बोले- ‘ज्यादा दिन तक नहीं रहेंगे किम जोंग’!

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग जारी है। शनिवार को उत्तर कोरिया के अमेरिका पर दिये गये बयान पर ट्रंप ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला है। ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो और उनके नेता किम जोंग बहुत समय तक नहीं रहेंगे। अगर री योंग लिटिल रॉकेट मैन के विचारों को दोहराते रहे तो हालात खराब हो जाएंगे।

उत्तर कोरिया की सीमा पर अमेरिका ने उड़ाया बॉम्बर विमान

donald trump

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि ट्रंप द्वारा किम जोंग को रॉकेट मैन कहने के बाद नॉर्थ कोरिया का अमेरिकी भू-भाग की तरफ रॉकेट छोड़ना अनिवार्य हो गया था।

700 टन राहत सामग्री बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए भेज रहा है भारत

आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने ट्रंप को मानसिक तौर पर बीमार बताया था जिसके बाद अमेरिका ने यूएन में उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह करने की बात कही थी।

Back to top button