Finally: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा से रिश्तों पर रणबीर ने तोड़ी चुप्पी…

पिछले दो दिन से रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की सिगरेट पीते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद माहिरा हेटर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग उनकी बैकलेस ड्रेस और सिगरेट पीने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जिसके बाद पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा के सपोर्ट में सामने आए थे। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं कहा है, लेकिन रणबीर कपूर ने फाइनलीअपनी चुप्पी तोड़ दी है और माहिरा को सपोर्ट करते हुए लोगों से अपील की है कि निगेटिविटी फैलाना बंद करें।

Ranbir's silence on relations with Pakistani actress Mahira

अभय देओल ने अपनी पहली तमिल फिल्म के लिए बदला लुक, देखें फोटो

स्मोकिंग और नफरत दोनों ही सेहत के लिए हानिकारक… 

एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, “मैं माहिरा को पिछले कुछ महीनों से पर्सनली जानता हूं। वो उन लोगों में से है जिनको में मानता हूं। मैं माहिरा के अचीवमेंट्स के लिए उनकी इज्जत करता हूं। साथ वो जिस तरह की इंसान में उनके लिए भी खास रेस्पेक्ट रखता हूं। उन्हें (माहिरा) जिस तरह से जज किया जा है और जैसा उनके लिए कहा गया। वो बहुत ही गलत है। सबसे बुरी बात तो ये है कि वो एक लड़की हैं इसलिए उन्होंने बराबरी की दर्जा ना देकर इस तरह से जज किया जा रहा है। मैं आप सभी के रिक्वेस्ट करता हूं कि ये नेगेटिविटी फैलाना बंद करें और भगवान ने आपको जो ब्यूटीफुल लाइफ गिफ्ट की है उस पर ध्यान देते हुए शांति और प्यार बनाए रखें। क्योंकि स्मोकिंग और नफरत दोनों ही सेहत के लिए हानिकारक है।”

पहले भी आई थीं अफेयर की खबरें…

बता दें कि रणबीर माहिरा की वायरल फोटोज न्यूयॉर्क की हैं। रणबीर जुलाई 2017 में यहां संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग के लिए पहुंचे थे तो वहीं माहिरा उनसे मिलने के लिए। इसी दौरान दोनों की ये फोटोज
क्लिक की गई थीं। इससे पहले मार्च में भी दोनों की डेटिंग की खबरें तब सामने आई थीं जब दोनों ग्लोबल टीजर प्राइज अवॉर्ड्स के दौरान साथ दिखे थे। दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button