अभय देओल ने अपनी पहली तमिल फिल्म के लिए बदला लुक, देखें फोटो
अभय देओल इन दिनों कहां हैं? अगर आप भी अभय के फैन हैं, तो इस सवाल का जवाब जरूर तलाश रहे होंगे. आपको बता दें कि अभय ने हाल ही में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. शनिवार को उनकी इस फिल्म ‘इधु वेधालम सोल्लुम कढई’ का टीजर लॉन्च किया गया था. इसमें वह एक ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर यकीन करना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
इसे भी पढ़े: एक्ट्रेस बनने के लिए किया स्ट्रगल, सांवले रंग की वजह से नहीं मिलता था काम
यह टीजर 1 मिनट 13 सेकेंड का है। इसके आखिर में अभय की झलक दिखाई देती है.22 सितंबर को ही फिल्मकार ए.आर. मुरुगदास ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अभय का तमिल फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत किया था.