एक्ट्रेस बनने के लिए किया स्ट्रगल, सांवले रंग की वजह से नहीं मिलता था काम
भोपाल।एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को भोपाल आईं टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान की लाइफ में एक समय ऐसा था जब सांवले रंग की वजह से उन्हें टीवी में काम मिलना बंद हो गया था। उन्होंने अपने इन्ही स्ट्रगल के दिनों के बारे में बातचीत की।
हॉस्टल में रहकर ऐसे करती थी स्ट्रगल…
– पारुल ने कहा-मैं उत्तप्रदेश की रहने वाली हूं। एक बार राजस्थान भीलवाड़ा से हमारी फैमिली को शादी में जाना था। परिवार के सभी सदस्यों के साथ मैं भी इसमें गई।
– यहां मेरे रिलेटिव ने कहा, आप बेवजह परेशान हो रही हो, लड़की का कलर भले ही डल है, लेकिन इसके एक्सप्रेशन बहुत अच्छे हैं। इसे एक्टिंग के लिए ट्राई कराएं।
– यह बात जब मां ने सुनी तो उन्होंने घर वापस आकर पापा से चर्चा की। पापा मान गए और मुझे भाई के साथ ही मुंबई जाने को मिला।
– मां ने बस इतना ही कहा था, कि हम तुम्हारी शादी का पैसा तुम्हारे करियर में लगा रहे हैं।
इसे भी देखें:- UN में सुषमा का करारा प्रहार- हमने एम्स-IIT बनाए और पाक ने लश्कर-हक्कानी किए पैदा…
2 रोटी को खाकर काम चलाया
– पारुल ने बताया कि 4 महीने हॉस्टल में रहने के दौरान एक टाइम टिफिन मंगाती थी, जिसमें से 2 रोटी सुबह और 2 रोटी शाम को खाकर काम चलाया।
– 4 महीने के इस स्ट्रगल के बाद मुझे बालाजी में एक छोटे से रोल के लिए ब्रेक मिला। पहले ही ऑडिशन में मेरे एक्सप्रेशन देखकर जजेस ने कहा कि तुम बहुत आगे जाओगी।